पटना: कोरोना वैक्सीन को लेकर देश के बाकी राज्यों की ही तरह बिहार में भी ड्राई रन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब सिर्फ वैक्सीन के आने का इंतजार किया जा रहा है. केंद्रीय गाइडलाइंस के मुताबिक देश के अलग-अलग हिस्सों में काम कर रहे हेल्थवर्कर्स को पहले चरण में वैक्सीन का डोज दिया जाएगा. उसके बाद फ़्रंटलाइन पर काम कर रहे लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी. हालांकि, इसी बीच बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने शनिवार को कहा है कि जन प्रतिनिधियों को भी प्राथमिकता के तहत कोरोना वैक्सीन मिलनी चाहिए.


कोरोना के दौरान जन प्रतिनिधियों ने भी किया है काम


एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान मंगल पांडे ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ हुई बैठक में उन्होंने सुझाव दिया है कि हेल्थ वर्कर के बाद दूसरे चरण में फ़्रंटलाइन वर्कर्स की श्रेणी में जनप्रतिनिधियों और सरकारी कर्मचारियों को भी शामिल किया जाए और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर टीका दिया जाए. मंगल पांडे ने कहा कि मुखिया से लेकर सांसद तक को वैक्सीन डोज मिले क्योंकि उन्होंने कोविड के दौरान जनसंपर्क में रहते हुए काम किया है.


कोविड के खिलाफ लड़ाई में बिहार कर रहा नेतृत्व


स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक बिहार में पिछले चार महीनों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या सबसे कम आयी है. उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बिहार पूरे तरीके से नेतृत्व कर रहा है. इसके अलावा ड्राई रन यानि मॉक ड्रिल भी बिहार में दोनों चरणों में सफलता पूर्वक किया जा चुका है. टीकाकर्मियों और चिकित्सकों को पूरे निर्देश मिल चुके हैं.


बता दें कि देश में दो कोविड वैक्सीन को मंजूरी मिल चुकी है. हालांकि, दोनों में से किसे बिहारवासियों को दिया जाएगा इसको लेकर संशय बरकरार है. स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक कई देशों में खोज चल रही है. लेकिन भारत में दो वैक्सीन तैयार है. बिहार में जो भी आए हमें मंजूर है. टीकाकरण बहुत जल्द शुरू होगा.


तेज प्रताप का बयान बचकाना


आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव के बयान पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा तेज प्रताप का बयान बचकाना है. वो राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री हैं. उन्हें ये समझना चाहिए कि हमारे देश के वैज्ञानिक जिन्होंने इतनी मेहनत कर वैक्सीन तैयार की है, वो तेज प्रताप से ज्यादा जानकार और समझदार हैं.


दरअसल, तेज प्रताप ने कोरोना वैक्सीन को लेकर कहा था कि पहले मोदी जी वैक्सीन लगवाए फिर वो टीका लेने की सोचेंगे. उनके इसी बयान पर बीजेपी और जेडीयू के नेता हमलावर हैं. लिहाजा, मंगल पांडे ने भी कहा कि तेज प्रताप बिना सोचे गैर जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं, उससे उन्हें बचना चाहिए.