पटना: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी नेता मंगल पांडेय ने अपने सहयोगी सम्राट चौधरी के बयान पर जारी विवाद को लेकर सफाई दी है. उन्होंने मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा, " लोगों को चिंतित होने की जरूरत नहीं है, एनडीए बहुत ही मजबूती के साथ चला है, चल रहा है और आगे भी चलेगा. गठबंधन में कई दल होते हैं, तो स्वाभाविक है कि कुछ मुद्दों पर विचारों की भिन्नता हो सकती है."


जातीय जनगणना एक राज्य का विषय नहीं 

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार के मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री द्वारा उठाए गए कदमों के संबंध में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह केवल एक राज्य का विषय नहीं है, यह राष्ट्रीय विषय है. राष्ट्रीय विषय पर जब भी कोई निर्णय होना है, तो वो केंद्र के स्तर पर होना है. दलगत आधार पर भी जो हमारा नेतृत्व है, पार्टी की जो इकाई है वह इन सारे विषयों पर स्पष्टता से बात करती रही है.

क्या मुख्यमंत्री और बीजेपी नेताओं के बीच जनता के हिमायती बनने का होड़ मची है के सवाल पर उन्होंने कहा कि सहयोग कार्यक्रम बहुत पहले से पार्टी में चल रही है. केंद्र के स्तर पर भी और राज्य के स्तर पर भी. हम सब का मकसद जनकल्याण है, जनता के बीच अगर कोई कठिनाई हो तो उसकी जानकारी प्राप्त करना और उन कठिनाइयों को दूर करने की कोशिश करना ही लक्ष्य है. वहीं, सरकार में रहने वाले लोग जिस भी तरीके से जनता से जुड़ेंगे उतना ज्यादा लोकतंत्र मजबूत होगा.


पांच साल के बाद भी चलेगी सरकार

मंगल पांडेय ने ये दावा किया कि ये सरकार पांच साल ही नहीं उसके आगे भी चलेगी. जनता का समर्थन इस सरकार के साथ है. एनडीए की ये सरकार चलती रहेगी और इसलिए चलेगी क्योंकि ये जनता की सरकार है, जनता के लिए सरकार है, जनता के लिए काम करने वाली सरकार है. विचारों में विरोधाभास दिखने पर कहा कि जब भी दो से तीन दल साथ आते हैं, तो विचारों में कहीं ना कहीं भिन्नताएं आ ही जाती हैं. लेकिन ओवरऑल टारगेट, कार्यप्रणाली और योजना पर सभी लोग मिलकर एक साथ काम कर रहे हैं.

संविदाकर्मियों के संबंध में उन्होंने कहा कि जब कोरोना का दूसरा वेव आया तो अचानक मानव बल की ज्यादा जरूरत पड़ी और चिकित्सक, चिकित्सा कर्मी को हमने तीन माह के लिए संविदा पर रखा था. ये घोषित कर के की 26 जुलाई तक आपकी सेवा ली जाएगी तो इसपर दोबारा बोलने की जरूरत नहीं है. अभी फिर एएनएम की नियुक्ति निकलने वाली है. जो हमारी एएनएम की बहन हैं वो आवेदन दे सकती हैं.


यह भी पढ़ें -


बिहार: पार्टी का झंडा लेकर मंदिर पहुंचे RJD विधायक, पूजा के दौरान तेजस्वी-तेज प्रताप के लगवाए जयकारे


Bihar Crime: जमीन विवाद में अपराधियों ने शख्स को मारी गोली, गंभीर हालत में भागलपुर रेफर