मुंगेर/भागलपुर: बिहार के तमाम सरकारी विद्यालयों में इन दिनों बच्चों को कृमि मुक्ति की दवा दी जा रही है. दवा खाने के कारण कई जगहों से बच्चों के बेहोश होने की भी खबर आई है. शुक्रवार को प्रदेश के मुंगेर और भागलपुर जिले में बच्चों के बीमार होने की घटना सामने आई. पहली घटना मुंगेर जिले की है, जहां बरियारपुर प्रखंड के शाह जुबेर मध्य विद्यालय, घोरघट में 300 बच्चों की तबीयत एल्बेंडाजोल टेबलेट खाने के बाद बिगड़ गई.


आनन फानन कराया गया सभी को भर्ती


कई बच्चे सिर चकराने के कारण बेहोश हो गए. वहीं, लगभग 50 बच्चों की स्थिति ज्यादा गंभीर हो गई. ऐसे में आनन फानन उन्हें एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर लाया गया, जहां पर बच्चों को ऑक्सीजन और सलाईन लगाया गया. फिलहाल सभी बच्चों की स्थिति सामान्य है. इधर, घटना की सूचना पाकर एसडीएम खुशबू गुप्ता, एसडीपीओ नंद जी प्रसाद, सिविल सर्जन सहित स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर पहुंचे. 


सिविल सर्जन ने बताया कि मिड डे मील का खाना देने के बाद बच्चों को एल्बेंडाजोल टेबलेट देना था. लेकिन भोजन से पहले ही बच्चों को दवा दे दी गई, जिस कारण उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. ऐसे में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. सब की स्थिति सामान्य है. अभी दवा देने की प्रक्रिया रोक दी गई है. 


नाराज अभिभावकों ने शिक्षक को पीटा


वहीं, दूसरी घटना भागलपुर जिले की है, जहां नाथनगर प्रखंड क्षेत्र के अजमेरीपुर बैरिया स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में भी कृमि मुक्ति की दवा खाने से करीब एक दर्जन से ज्यादा बच्चों के सिर चक्कर आने लगा और वे बेहोश होने लगे. गंभीर हालत में बच्चों को रेफरल अस्पताल नाथनगर में इलाज के लिए भेजा गया. लेकिन इस बात से नाराज बच्चों के गार्जियन द्वारा खूब हंगामा किया गया. इस दौरान शिक्षकों को पीटा भी गया.


परिजनों ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को जोंक की दवाई दी गई, जिससे कई बच्चे बेहोश हो गए. आरोप है कि दवा खाने के बाद जब बच्चे बीमार होने लगे तो कई शिक्षक विद्यालय छोड़ भाग गए. समय पर एम्बुलेंस भी नहीं आया. घंटों बाद एम्बुलेंस आई, जिसके बाद सभी बच्चों को नाथनगर के रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया. फिलहाल तमाम बच्चों की स्थिति सामान्य है.


यह भी पढ़ें -


In Pics: RJD की इफ्तार पार्टी में जुटा बिहार का सियासी कुनबा, सीएम नीतीश सहित ये नेता हुए शामिल


Gopalganj News: बड़े अरमानों से शादी कर दुल्हनिया को लेकर आया था शख्स, फिर हुआ कुछ ऐसा कि उड़ गए दूल्हे के होश