Bihar: नॉमिनेशन ड्यूटी में तैनात कर्मी की बिगड़ी तबियत, अस्पताल में भर्ती, समय पर नाश्ता नहीं देने का लगाया आरोप
कर्मियों ने बताया कि अधिकारियों द्वारा नॉमिनेशन ड्यूटी में तैनात करीब 450 कर्मियों के लिए नाश्ता व खाने की व्यवस्था सुदृढ़ की गई है, जिस वजह से इस तरह की परेशानी हुई है.
सुपौल: बिहार के सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज प्रखंड में आगामी 15 नवंबर को पंचायत चुनाव के सातवें चरण के लिए मतदान होना है, जिसको लेकर प्रखंड परिसर में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया चल रही है. नामांकन दाखिल करने को लेकर सभी पदों के लिए यहां अलग-अलग टेबल लगाए गए हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को ग्राम कचहरी पंच पद के लिए बनाए गए स्टॉल पर तैनात कार्यपालक सहायक बाबुल कुमार की अचानक ही तबियत खराब हो गई.
सहकर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
कार्यपालक सहायक बाबुल कुमार प्रत्याशियों द्वारा दाखिल किए जा रहे नामांकन को साइट पर अपलोड करने का काम कर रहे थे. इसी दरम्यान उनकी तबियत खराब हो गई और उन्हें अचानक उल्टी होना शुरू हो गया, जिसके बाद बगल में मौजूद कर्मियों ने उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
अधिकारियों पर लगाया आरोप
कर्मियों ने अपना नाम नहींने बता की शर्त पर बताया कि अधिकारियों द्वारा नॉमिनेशन ड्यूटी में तैनात करीब 450 कर्मियों के लिए नाश्ता व खाने की व्यवस्था सुदृढ़ की गई है, जिस वजह से इस तरह की परेशानी हुई है. यहां कर्मियों को न तो समय पर नाश्ता मिल पाता है और न ही भोजन. असमय मिलता भी है तो खाने लायक नहीं रहता है. कर्मी अगर खाते भी हैं, तो खाया नहीं जाता है.
विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक सुपौल जिले में व्यवसायिक दृष्टिकोण से त्रिवेणीगंज बाजार काफ़ी बड़ा बाज़ार माना जाता है. लेकिन कमीशन के चक्कर में अधिकारी दस किलोमीटर दूर से नॉमिनेशन ड्यूटी में तैनात 450 वर्करों के लिए नाश्ता-खाना मंगाते हैं, जो कर्मियों को समय पर नहीं मिल पाता है. लेकिन कर्मी भूख मिटाने के लिए उसे खा लेते हैं, जिसका नतीजा आपके सामने है.
फिलहाल कार्यपालक सहायक की तबियत स्थिर बताई जा रही है, जो अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज में डॉ.उमेश कुमार मंडल की निगरानी में ईलाजरत है.
यह भी पढ़ें -
Thekua Recipe: छठ पूजा में मुख्य प्रसाद है ठेकुआ, जानिए घर पर आसानी से बनाने की विधि