Lalu Yadav Health Update: राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की तबीयत खराब होने पर शुक्रवार को दिल्ली एम्स के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था. जहां डॉक्टर्स की एक टीम की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. लालू यादव की तबीयत को लेकर ताजा जानकारी सामने आई है. अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक, उनकी हालत पहले से बेहतर और स्थिर है.
लालू यादव को बुखार की शिकायत है. लेकिन उनकी हालत अभी गंभीर नहीं है. सूत्रों के अनुसार उनका डेंगू, मलेरिया और टाइफाइड का टेस्ट निगेटिव आया है और तबीयत भी स्थिर है. लेकिन उन्हें डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में रखा गया है. इससे पहले उन्हें बुखार और यूरिन में दिक्कत की वजह से एम्स में भर्ती कराया गया था.
पहले से चल रहा है लालू यादव का एम्स में इलाज
एम्स के अनुसार वह शुक्रवार को दोपहर करीब ढाई बजे इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे. इसके बाद उनकी कई जांचें कराई गई. बताया जा रहा है कि उन्हें किडनी की परेशानी पहले से है. इसके पहले भी लालू यादव को दिल और किडनी की बीमारी की वजह से एम्स में भर्ती किया गया था.
बड़ी बेटी के साथ दिल्ली में रहते हैं लालू यादव
लालू यादव दो दिन पहले ही बांका कोषागर से अवैध निकासी के मामले में कोर्ट में पेशी के लिए पटना आए थे. गुरुवार को तबीयत होने के बाद वे दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे. चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो अभी बड़ी बेटी और राज्यसभा सदस्य मीसा भारतीय के दिल्ली स्थित सरकारी आवास में रह रहे हैं. आपको बता दें कि 73 साल के लालू प्रसाद यादव इस समय जमानत पर जेल से बाहर हैं.
ये भी पढ़ें-
Liquor Ban in Bihar: चिराग पासवान बोले- नीतीश कुमार को आनी चाहिए शर्म, 15 सालों में उन्होंने...