सुपौल: देश भर में एक मार्च से कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण का आगाज हो गया है. इधर, एक बार फिर से कोरोना संक्रमण ने पांव पसारना शुरू कर दिया है. ऐसे में वैक्सीनेशन के साथ ही कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतने की भी जरूरत है. लेकिन सुपौल सदर अस्पताल में इन दिनों स्वास्थ्यकर्मी वैक्सीनेशन के दौरान लापरवाही बरत रहे हैं.
स्वास्थ्यकर्मी बरत रहे लापरवाही
दरअसल, पहले चरण के वैक्सीनेशन के बाद दूसरे चरण के वैक्सीनेशन में अब सदर अस्पताल में आंगनबाड़ी सेविकाओं को कोरोना वैक्सीन देने का काम जारी है. लेकिन इस दौरान स्वास्थ्यकर्मी लापरवाही बरत रहे हैं. ना तो वो मास्क पहन रहे हैं और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा. स्वास्थ्यकर्मियों की ये लापरवाही कोरोना संक्रमण के फैलाव को आमंत्रण दे रहा है.
सिविल सर्जन ने कही ये बात
इस संबंध में जब सिविल सर्जन से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि केवल अस्पताल में ही नहीं किसी भी जगह कोरोना के गाइडलाइंस का पालन करना अनिवार्य है. जब उनसे स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है. अगर इस तरह की बात है, तो जांच होगी. वहीं, जो भी दोषी होंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें -
तेजस्वी यादव ने CM नीतीश पर साधा निशाना, कहा- कल को कहीं बेटे को विधानसभा ना भेज दें मुख्यमंत्री
पुलिस ने शव को अस्पताल पहुंचाने का दिया 'हुक्म', बेटे की लाश थैले में लेकर 3 KM पैदल चला पिता