NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में गिरफ्तार आरोपितों की जमानत याचिका पर शुक्रवार (21 जून) को पटना सिविल कोर्ट में होने वाली सुनवाई टल गई. एडीजे 5 राजेंद्र कुमार सिन्हा की कोर्ट में सुनवाई होनी थी. बताया जाता है कि आज की हुई सुनवाई में पटना पुलिस बिना डायरी के पहुंची थी. अगली सुनवाई में कोर्ट ने एनएचएआई के गेस्ट हाउस की डायरी मांगी है.


इस मामले में पटना सिविल कोर्ट के अधिवक्ता उदय शंकर सिंह ने कहा कि यह केस पहले शास्त्री नगर थाने में था. इसके बाद आर्थिक अपराध इकाई जांच कर रही है. पूर्ण डायरी की मांग की गई है. आरोपित कोर्ट में नहीं आए थे. उनका कोर्ट में रहना कोई जरूरी नहीं है. 


पेपर लीक में गिरफ्तार हैं 13 आरोपित


बता दें कि नीट पेपर लीक मामले में अभ्यर्थी, परिजन और सेटर समेत कुल 13 आरोपित पटना के बेऊर जेल में बंद हैं. शास्त्री नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया था. आज सिविल कोर्ट में सुनवाई थी लेकिन टल गई है. ऐसे में 25 जून को सुनवाई होगी. उस दिन देखना होगा कि कोर्ट क्या निर्णय लेता है.


उधर पेपर लीक मामले की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है. पेपर लीक मामले की जांच कर रही आर्थिक अपराध इकाई की टीम के निशाने पर गिरफ्तार 13 आरोपितों के अलावा कई अन्य लोग भी हैं. ईओयू की टीम पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के पीएस प्रीतम कुमार से भी पूछताछ करेगी.


इससे पहले बीते गुरुवार (20 जून) को ईओयू की एक टीम दिल्ली रवाना हुई है. ईओयू ने पेपर लीक से संबंधित कई साक्ष्य जुटाए हैं. गिरफ्तार आरोपितों के कबूलनामे से भी साफ हो गया है कि नीट परीक्षा में पूछा जाने वाला प्रश्न कैसे उन तक पहले पहुंच गया. कितने रुपये में कैसे डील हुई. एक तरफ लगातार खुलासे हो रहे हैं तो दूसरी ओर पेपर लीक को लेकर विरोध प्रदर्शन भी हो रहा है और इस एग्जाम को रद्द करने की मांग की जा रही है.


यह भी पढ़ें- NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में नया एंगल, अब आया चिंटू और पिंटू का नाम, कौन हैं ये?