पटना: अगर आप किसी परेशानी में हैं और आपको पुलिस के पास शिकायत करनी है, तो हिंदी में ही बात करें. अगर आपने इंग्लिश में बात की तो थानाध्यक्ष से डांट भी पड़ सकती है. हैरान होने की जरूरत नहीं है, ऐसा ही एक मामला रविवार को राजधानी के नौबतपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां थानाध्यक्ष ने कॉल लगातर टीचर को ही फटकार लगा दी. फटकार लगाने की वजह टीचर द्वारा बोले गए अंग्रेज़ी के चंद शब्द थे.


थानाध्यक्ष ने टीचर से कही ये बात


नौबतपुर उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक हरिओम द्वारा इंग्लिश बोलने से नाराज थानाध्यक्ष ने कहा, " तुमको कुछ इंग्लिश नहीं आता. ज्यादा इंग्लिश मत बोलो. तुमसे ज्यादा अंग्रेजी बोलने हमको आता है. पांच लड़का सामने कर देंगे तो इंग्लिश बोल नहीं पायेगा." थानाध्यक्ष के इतना कहने पर जब शिक्षक ने अपनी बात रखनी चाही तो वो और भड़क गए और कहा, " कहे ना ज्यादा अंग्रेज़ी नहीं बोलो. स्कूल आ गए तो सब अंग्रेजी निकाल देंगे."


शिक्षक ने बताई पूरी बात


इस संबंध में जब पीड़ित शिक्षक से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पूरा मामला 25 मार्च का है. शिक्षक की मानें तो 25 मार्च स्कूल में दाखिले की अंतिम तारीख थी. ऐसे में स्कूल में काफी भीड़ थी. इसी दौरान कुछ बच्चे आपस में मारपीट करने लगे. मारपीट होता देख एक बच्चे के परिजन मौके और दूसरे बच्चों की पिटाई कर दी. पिटाई के बाद उन्होंने हेड मास्टर के साथ गाली गलौज भी की.


इधर, मामला थाने में पहुंचने के बाद थानाध्यक्ष में हरिओम को कॉल किया और घटना के बारे में पूछा. लेकिन जब उन्होंने अपनी बात अंग्रेजी में बतायी तो थानाध्यक्ष भड़क गए और बिना पूरी बात सुने शिक्षक को ही फटकार लगा दी. इधर, शिक्षक के साथ बदतमीजी से नाराज शिक्षक संघ ने थाना प्रभारी को बर्खास्त करने की मांग की है.


यह भी पढ़ें -


बिहार: नालंदा में अनियंत्रित ट्रक ने फुटपाथी दुकानदारों को कुचला, आठ की मौत, ASI समेत कई घायल

CM नीतीश के MLA ने सरकारी आदेश को दिखाया 'ठेंगा', होली पर कार्यक्रम का किया आयोजन, जमकर लगाए ठुमके