बिहार विधान परिषद में CM नीतीश और राबड़ी देवी के बीच तीखी बहस, मुख्यमंत्री बोले- 'खाली अंड-बंड…'
Bihar Politics: RJD नेता राबड़ी देवी ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने पावर में नहीं हैं, बल्कि बीजेपी-आरएसएस को पूरा पावर दे दिया है. उन्होंने सीएम पर महिलाओं का अपमान करने का आरोप लगाया.

Bihar News: बिहार विधान परिषद में आज (बुधवार) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व सीएम राबड़ी देवी के बीच तीखी बहस हो गई. राबड़ी देवी ने सदन में कहा कि बिहार में कुछ काम नहीं हुआ जिसके बाद सीएम नीतीश ने उनका विरोध जताते हुए कहा कि आरजेडी के शासन में कोई काम नहीं हुआ. इस दौरान सभापति अवधेश नारायण सिंह ने खुद खड़े होकर सीएम नीतीश कुमार और राबड़ी देवी को बैठने के लिए कहा.
नीतीश कुमार ने राबड़ी देवी से कहा कि आरजेडी के शासनकाल में महिलाओं के लिए कोई काम नहीं हुआ था और कितना ज्यादा हम लोगों ने महिलाओं के लिए काम किया है. राबड़ी देवी की ओर इशारा करते हुए सीएम नीतीश ने कहा, "यह लोग पहले लड़कियों को पढ़ाते नहीं थे. 5वीं क्लास के बाद कोई लड़की पढ़ नहीं पाती थी. कुछ नहीं जानती हो, बीच में हम लोग राजद को ले लिए थे मगर कोई काम नहीं करता था इसलिए हटाए. अब जिनके साथ हैं अब हम हमेशा उनके साथ ही रहेंगे."
'हमने हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा खत्म किया'
सीएम ने कहा, "ई लोग कोई काम किया है नहीं. खाली अंड-बंड बोलता है. हम लोगों ने ही हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा खत्म किया था. मुसलमान के लिए हमने कितना काम किया है."
बीजेपी उनकी सरकार चला रही है: राबड़ी देवी
दूसरी ओर राबड़ी देवी ने सदन के बाहर मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम नीतीश पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नीतीश कहते हैं कि 2005 से पहले कोई महिला कपड़ा नहीं पहनती थी तो प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बताएं कि उनके घर की महिलाएं कपड़ा पहनती थी या ऐसे ही घूमती थीं? ये सरकार निकम्मी है. नीतीश अपने से सरकार नहीं चला रहे बल्कि बीजेपी उनकी सरकार चला रही है.
'बीजेपी-आरएसएस को पावर दे दिया'
राबड़ी देवी ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने पावर में नहीं हैं बल्कि बीजेपी और आरएसएस को पावर दे दिया है इसलिए अपराध बढ़ रहा है. सीएम नीतीश महिलाओं का अपमान करते हैं. उनके करीबी 4-5 नेता उन्हें उल्टा-सीधा बोलने के लिए कहते हैं वे नीतीश की बेइज्जती कराते हैं. राबड़ी देवी ने विधान परिषद पोर्टिको में कांग्रेस विधान पार्षदों के साथ धरना पर भी बैठीं. कई मुद्दों पर नीतीश सरकार से जवाब मांगा गया.
यह भी पढ़ें: 'सब कोई जाए भाड़ में अपन कुर्सी के जुगाड़ में…', नीतीश कुमार पर भड़के तेजस्वी यादव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

