नवादा: बिहार के नवादा में भीषण गर्मी और हीटवेव (Heat and heatwave in Bihar) के चपेट में आने से शनिवार की रात एक एसआई की मौत हो गई. बता दें कि वारिसलीगंज थाना में पदस्थापित एसआई मो. अब्बा की अचानक तबीयत बिगड़ी और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद जिले के पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है. वहीं, इस मामले की पुष्टि करते हुए पकरीबरामा के डीएसपी महेश चौधरी ने बताया कि लू लगने से एसआई मो. अब्बा की मौत हुई है.


नवादा से लौटने के क्रम में बिगड़ी तबीयत


मिली जानकारी के अनुसार एसआई मो. अब्बा शनिवार को सरकारी कार्यवश बाइक से नवादा गए थे. लौटने के दौरान अचानक उनकी तबियत बिगड़ हो गई, उनके साथ रहे सहकर्मी ने किसी प्रकार थाना लाया. इसके बाद नजदीक ही एक निजी क्लिनिक में एसआई मो. अब्बा को भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी स्थिति देखते हुए विम्स पावापुरी रेफर कर दिया. विम्स पावापुरी में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.


लू लगने से एसआई की मौत हुई है- डीएसपी 


वहीं, इस मामले का पुष्टि करते हुए पकरीबरामा के डीएसपी महेश चौधरी ने बताया कि एसआई मो. अब्बा की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी और इलाज के क्रम में मौत हुई है. लू लगने से एसआई की मौत हुई है. बता दें कि बिहार में गर्मी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. इस वक्त बिहार के 35 जिले बुरी तरह गर्मी की चपेट में हैं. शनिवार को पटना समेत 5 जिलों में सीवियर हीट वेव के साथ-साथ वार्म नाइट भी दर्ज की गई. अगले 24 घंटों के लिए भी सीवियर हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है. बिहार में भीषण गर्मी को देखते हुए जिलास्तर पर चेतावनी जारी की गई है. इसके तहत खासकर निजी और सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियों पर 24 जून तक रोक लगा दी गई है.


ये भी पढ़ें: Bihar Weather Update: भीषण गर्मी की चपेट में बिहार, डीएम ने जारी किए आदेश, जानें कब तक मिल सकती है राहत?