पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मां हीराबेन मोदी (Heeraben Modi) के निधन पर लगातार शोक संवेदना व्यक्त की जा रही है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) ने भी पीएम मोदी (PM Modi) की मां के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. शुक्रवार की सुबह हीराबेन के निधन की खबर आते ही हर तरफ शोक का माहौल हो गया है.


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने शोक संदेश में कहा कि मां का निधन असहनीय और अपूरणीय क्षति होता है. मां का स्थान इस दुनिया में कोई नहीं ले सकता है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उनके परिवार को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. 






सुशील कुमार मोदी, आरसीपी सिंह ने भी जताया शोक


हीराबेन मोदी के निधन पर बिहार के कई नेताओं की ओर से शोक संवेदना प्रकट की जा रही है. पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह, बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने भी शोक जताया है. आरसीपी सिंह ने लिखा-  "सम्मानीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की माताश्री, हीरा बा का निधन अत्यंत दुःखद है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और प्रधानमंत्री जी और उनके समस्त परिवार को इस दु:ख की घड़ी में संबल दें. ॐ शांति!"


सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर शोक संवेदना प्रकट करते हुए लिखा- "प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी की मां के निधन से हम सब लोग दुःखी हैं. ज़िन्दगी की एक शानदार पारी खेल कर विदा हुईं. अत्यंत कठिन परिस्थितियों में परिवार को आगे बढ़ाया. बुद्धि से काम करो,शुद्ध जीवन जीयो का मंत्र देकर चली गईं."


यह भी पढ़ें- PM Modi Mother Died: 'बुद्धि से काम करो, शुद्ध जीवन जियो', हीराबेन के निधन पर सुशील मोदी ने लिखी ये बात