Heeraben Modi Passed Away: पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक की लहर, RCP सिंह ने जताया दुख
PM Narendra Modi: अहमदाबाद के अस्पताल में सुबह करीब 3.30 बजे उनका निधन हुआ है. इस घटना के बाद हर तरफ शोक की लहर है.
![Heeraben Modi Passed Away: पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक की लहर, RCP सिंह ने जताया दुख Heeraben Modi Passed Away: RCP Singh expressed grief over the demise of PM Narendra Modi mother Heeraben Modi Passed Away: पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक की लहर, RCP सिंह ने जताया दुख](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/30/b50936c4eddca0407769b6aacee688451672365545757169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मां हीराबेन मोदी (Heeraben Modi) ने शुक्रवार की सुबह अंतिम सांस ली. वह 100 साल की थीं. अहमदाबाद के अस्पताल में सुबह करीब 3.30 बजे उनका निधन हो गया. पीएम मोदी की हीराबेन को स्वास्थ्य संबंधी कुछ दिक्कतों के बाद बुधवार की सुबह ‘यू एन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर’ में भर्ती कराया गया था. अस्पताल की ओर से यह जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी ने शुक्रवार की सुबह 3:30 बजे आखिरी सांस ली. उनके निधन के बाद हर तरफ शोक की लहर है.
दुख की घड़ी में भगवान संबद दें: आरसीपी सिंह
हीराबेन के निधन के बाद पीएम मोदी और परिवार को इस दुख की घड़ी में भगवान से हिम्मत देने के लिए प्रार्थना की जा रही है. पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने शुक्रवार की सुबह ट्वीट कर दुख जताया. आरसीपी सिंह ने लिखा- "सम्मानीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की माताश्री, हीरा बा का निधन अत्यंत दुःखद है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और प्रधानमंत्री जी और उनके समस्त परिवार को इस दु:ख की घड़ी में संबल दें. ॐ शांति!"
सम्मानीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की माताश्री,हीरा बा का निधन अत्यंत दुःखद है।
— RCP Singh (@RCP_Singh) December 30, 2022
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और प्रधानमंत्री जी और उनके समस्त परिवार को इस दु:ख की घड़ी में संबल दें ।
ॐ शांति!
बुधवार दोपहर मिलने पहुंचे थे पीएम मोदी
हीराबेन मोदी के निधन से पहले पीएम मोदी बीते बुधवार को दोपहर में दिल्ली से अहमदाबाद पहुंचे थे. यहां अस्पताल में अपनी मां से करीब एक घंटे तक उन्होंने मुलाकात की थी. हीराबेन के निधन के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने शोक जताया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी शोक जताया है.
यह भी पढ़ें- Patna News: पटना NIT के छात्रों का जलवा, इस साल 465 बच्चों का हुआ प्लेसमेंट, पैकेज जानकर चौंक जाएंगे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)