पटना: झारखंड में चल रहे सियासी संग्राम पर लगातार विपक्षी दल के नेताओं की ओर से केंद्र के खिलाफ बयानबाजी जारी है. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने भी गुरुवार (1 फरवरी) को प्रतिक्रिया देते हुए केंद्र की सरकार पर हमला बोला है. लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि हम मजबूती से हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के साथ हैं. लालू यादव से पहले तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने भी बुधवार की शाम को एक्स पर लिखा था कि अहंकार से चूर बीजेपी की हेकड़ी अब जनता तोड़ेगी.
'जनता भी यह बात अब समझ चुकी है'
लालू यादव ने लिखा, "झारखंड की लोकप्रिय सरकार के जनप्रिय आदिवासी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को केंद्र की तानाशाह सरकार प्रताड़ित कर रही है. भाजपा के यह घिनौने हथकंडे अल्प समय के लिए परेशान तो कर सकते हैं पर पिछड़े, दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक और हाशियों पर रहने वाले समूहों के संकल्प और महत्वाकांक्षाओं को पराजित नहीं कर सकते. भाजपा का डर जग-जाहिर है और जनता भी यह बात अब समझ चुकी है. हम मजबूती से हेमंत के साथ हैं."
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर कथित जमीन घोटाले का आरोप है. इस मामले में ईडी जांच कर रही है. कई बार उनको समन भी भेजा जा चुका था. बुधवार को ईडी ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद उन्हें ईडी की टीम हिरासत में लेकर बुधवार की रात करीब दस बजे एयरपोर्ट रोड स्थित दफ्तर पहुंची. उन्हें आज मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा.
हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका
वहीं दूसरी ओर ईडी की गिरफ्तारी के खिलाफ झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. वह बार-बार कह रहे हैं कि जो आरोप लगाए जा रहे हैं उसके खिलाफ कोई सबूत नहीं है. हेमंत सोरेन की तरफ से पेश हुए वकील का कहना है कि हम हाई कोर्ट में दाखिल याचिका वापस लेते हैं. सुप्रीम कोर्ट अब उनकी याचिका पर शुक्रवार (2 फरवरी) को सुनवाई करेगी.
यह भी पढ़ें- Hemant Soren Arrest: हेमंत सोरेन की गिरफ्तार के बाद विपक्ष का BJP पर हमला, क्या बोले तेजस्वी और पप्पू यादव?