पटना: कथित जमीन घोटाला के मामले में हेमंत सोरेन (Hemant Soren) बुधवार (31 जनवरी) को गिरफ्तार कर लिए गए हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है और अब झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन होंगे. ईडी (ED) की ओर से हुई हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद बिहार का भी राजनीतिक माहौल गर्म है. लगातार विपक्ष के नेता बीजेपी पर हमलावर हैं. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और जाप सुप्रीमो पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने सोशल मीडिया के जरिए कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
तेजस्वी यादव ने कहा- 'अहंकार से चूर बीजेपी की हेकड़ी तोड़ेगी जनता'
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तेजस्वी यादव ने लिखा, "बिहार, चंडीगढ़ और अब झारखण्ड! भाजपा ने एक ही हफ्ते में लोकतंत्र और संघवाद को तार-तार कर दिया है. चुनावी हार के डर से जांच एजेंसियों की निष्पक्षता खत्म कर, एजेंसियों को बीजेपी का प्रकोष्ठ बनाकर, केंद्र सरकार क्या-क्या कर रही है अब यह बात किसी से छुपी नहीं है. अहंकार से चूर भाजपा की हेकड़ी अब जनता तोड़ेगी. आरजेडी हेमंत सोरेन जी के साथ खड़ी है."
पप्पू यादव ने समर्थन में क्या कहा?
जाप सुप्रीमो और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने भी एक्स पर हेमंत सोरेन के समर्थन में बड़ी बात कह दी है. उन्होंने लिखा, "हेमंत सोरेन जी ने बड़ी लकीर खींच दी जब बड़े सूरमा धराशाई हो रहे थे अपना स्वाभिमान बेच बीजेपी की ग़ुलामी खरीद रहे थे तब हेमंत जी ने दिखाया कि वह बिरसा की संतान हैं, सिद्धू कान्हू की बगावती विरासत की पैदावार हैं. आदिवासी स्वाभिमान झुकता नहीं जूझता है, लड़ता है, जुल्म को चुनौती देता है. इस दौर में हेमंत ने इंकलाब के मशाल की लौ जला कमाल किया है. निश्चय ही बदलाव आएगा जय जोहार हेमंत सोरेन."
बता दें कि अभी हाल ही में पटना में ईडी की टीम ने जमीन के बदले नौकरी घोटाला के मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी से पूछताछ की थी. अब झारखंड में ईडी की ओर से हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किए जाने के बाद केंद्र पर विपक्ष के नेताओं का आरोप है कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए इस तरह से परेशान किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- CM नीतीश से मिले पवन सिंह, सेल्फी लेने लगे सुरक्षाकर्मी, लोकसभा चुनाव लड़ने पर पावरस्टार ने कही बड़ी बात