पूर्णियाः स्कॉर्पियो में तहखाना बनाकर ले जा रहे थे गांजा, पुलिस ने पांच तस्करों को किया गिरफ्तार
त्रिपुरा के रहने वाले हैं अंतरराज्यीय स्तर पर गांजा की तस्करी करने वाले यह सभी अभियुक्त.पूर्णिया के बायसी भौरा पुल पर सघन वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस की ओर से हुई कार्रवाई.
पूर्णियाः बिहार में लगातार कार्रवाई के बाद भी अवैध धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. मामला पूर्णिया के बायसी थाना क्षेत्र का है जहां से पुलिस ने 17 पैकेट गांजा के साथ पांच युवकों को बुधवार को गिरफ्तार किया है. इन पैकेट में करीब 50 किलो गांजा था जिसे बेचने के लिए ये सभी लेकर जा रहे थे.
गिरफ्तार सभी पांच तस्कर से पुलिस कर रही पूछताछ
अंतरराज्यीय स्तर पर गांजा की तस्करी कर रहे इस गिरोह के सभी पकड़े गए अभियुक्त त्रिपुरा के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान शब्बूल मियां, सुदन मियां, नुरूल इस्लाम, रूपोस सहा और बिलारू मियां के रूप में की गई है. इन सबसे पुलिस पूछताछ कर रही है.
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई
इस संबंध में पूर्णिया एसपी दयाशंकर ने कहा कि शराब व नशीले पदार्थों का धंधा करने वालों की गिरफ्तारी के लिए जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, थानाध्यक्ष और ओपी प्रभारी को दिशा निर्देश दिया गया है. इसी क्रम में पूर्णिया के बायसी भौरा पुल पर सघन वाहन चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान एक स्कॉर्पियो जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर- TR 01 V 0749 था उसकी तलाशी ली गई जिससे गांजा का बड़ा खेप बरामद किया गया.
स्कॉर्पियो के तहखाने में रखा गया था गांजा
जांच के दौरान पता चला कि स्कॉर्पियो में बनाए गए तहखाने से पैकेज रखा गया था. तलाशी के दौरान सील पैकेट के कुछ अंश को खोलने के बाद गांजा मिला. बरामद स्कॉर्पियो व जब्त गांजा की सूची बनाई गई है. मौके से पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है.
यह भी पढ़ें-
बिहारः 'द गुड महाराजा' में संजय दत्त के साथ दिखेंगे पटना के ध्रुव वर्मा, रशियन स्नाइपर की है कहानी