कैमूरः नमक लदे ट्रक से 50 लाख रुपये का गांजा बरामद, 13 बोरे में लेकर आ रहा था धंधेबाज
गांजा को यूपी से बिहार लाया जा रहा था, पुलिस ने छापेमारी कर गांजा और दो वाहनों को जब्त किया.तस्कर भागने में कामयाब हो गया जबकि पुलिस ने पिकअप वैन के चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
![कैमूरः नमक लदे ट्रक से 50 लाख रुपये का गांजा बरामद, 13 बोरे में लेकर आ रहा था धंधेबाज Hemp worth Rupees 50 lakh recovered from salt laden truck in kaimur bihar one drivers arrested ann कैमूरः नमक लदे ट्रक से 50 लाख रुपये का गांजा बरामद, 13 बोरे में लेकर आ रहा था धंधेबाज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/16/3f5b08ac7c550927af715e5530db81fc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कैमूरः एक तरफ सरकार कोरोना संक्रमण को खत्म करने का प्रयास कर रही है तो दूसरी ओर इस लॉकडाइन का उल्लंघन कर धंधेबाज कमाई में लगे हैं. मामला कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र का है जहां शनिवार को ट्रक पर नमक के बोरे के नीचे छुपाकर रखे गए 13 बोरा गांजा को पुलिस ने बरामद किया है.
बताया जा रहा कि यूपी से 13 बोरा गांजा लेकर धंधेबाज बिहार आ रहा था. इसी दौरान दुर्गावती थाना क्षेत्र में गांजा को ट्रक से उतार कर उसे एक पिकअप पर लोड किया जा रहा था तभी पुलिस ने छापेमारी कर तस्करों की टीम पर धावा बोल दिया. मौके से तस्कर तो फरार हो गया लेकिन पुलिस ने पिकअप वैन के चालक को पकड़ लिया.
जब्त गांजा की कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी गई है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत ट्रक और पिकअप को जब्त कर लिया है. गिरफ्तार तस्कर कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है. चालक जावेद ने बताया कि उसे नमक लादने और दुर्गावती पहुंचाने के लिए बोला गया था. उसे नहीं पता था कि नमक के बोरे के साथ गांजा भी रखा गया है.
मोहनिया डीएसपी रघुनाथ सिंह ने बताया गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. ट्रक पर 13 बोरे में पांच क्विंटल नौ किलो गांजा रखा गया था. एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है जो कैमूर जिले के मोहनिया के दादर गांव का रहने वाला है.
यह भी पढ़ें-
जहानाबादः कोरोनाकाल में जिम्मेदारी से काम करें चिकित्सक, DM ने कहा- हर तैयारी कर रहा जिला प्रशासन
बिहारः बैट्री चोरी के आरोप में 3 नाबालिग बच्चों को नंगा घुमाया, 2 किलोमीटर पर थाना लेकिन पुलिस अनजान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)