Hena Shahab Nomination: नामांकन के दिन भी दिखा हिना शहाब का अलग अंदाज, पहले गजराज की पूजा फिर भरा पर्चा
Bihar Lok Sabha Elections: हिना शहाब 20-25 समर्थकों के साथ नया किला स्थित अपने आवास से सुबह 9 से 10 बजे के बीच निकलीं और नामांकन पत्र दाखिल किया. आज ही तेजस्वी की सीवान में सभा भी है.
Hena Shahab News: सीवान के पूर्व दिवंगत सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने मंगलवार (30 अप्रैल) को निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. सीवान समाहरणालय पहुंचने से पहले उन्होंने गजराज की पूजा की. केला खिलाया. इसके बाद गुपचुप तरीके से हिना शहाब नामांकन करने के लिए सीवान समाहरणालय पहुंच गईं.
दरअसल, सनातन धर्म में किसी भी शुभ काम से पहले भगवान गजानन की पूजा की जाती है. ठीक उसी तरह से हिना शहाब ने भी अपने नामांकन से पहले घर पर भगवान गजानन की पूजा-अर्चना की. गजराज महाराज को घर पर बुलाया गया था. केला के साथ लड्डू भी खिलाया गया.
आज ही सीवान में तेजस्वी यादव की भी सभा
वहीं दूसरी ओर एक तरफ जहां हिना शहाब ने नामांकन किया है तो दूसरी ओर सीवान में तेजस्वी यादव की सभा भी है. आरजेडी से महागठबंधन के प्रत्याशी अवध बिहारी चौधरी के नामांकन से पहले वे सभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे. एक तरफ तेजस्वी यादव का कार्यक्रम है तो दूसरी तरफ हिना शहाब 20-25 समर्थकों के साथ नया किला स्थित अपने आवास से सुबह 9 से 10 बजे के बीच निकलीं और समाहरणालय पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया. हिना शहाब ने अपना नामांकन पत्र दो सेट में दाखिल किया है.
एनडीए में जाने को लेकर उठने लगे थे सवाल
बता दें कि हिना शहाब की एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें कुछ लोग भगवा गमछा लिए नजर आ रहे थे. यह तस्वीर जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी तो सवाल उठने लगे कि कहीं हिना शहाब एनडीए में तो नहीं जाने वाली हैं. हालांकि हिना शहाब ने ऐसी बातों को खारिज कर दिया था. अब निर्दलीय नामांकन करके साफ संदेश दे दिया है कि वह अकेले ही मैदान में उतरने जा रही हैं.
यह भी पढ़ें- '2024 में मोदी युग का अंत...', तेजस्वी यादव के बयान पर मचा सियासी बवाल, निशाने पर लालू परिवार