औरंगाबाद: बिहार के पड़ोसी राज्य झारखंड के हरिहरगंज के पास शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. घटना एनएच-139 की है, जहां देर शाम धान काटकर अपने गांव जा रहे श्रमिकों से भरे पिकअप में एक बड़े ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में पिकअप सवार तीन युवतियों की मौत हो गई. मिली जानकारी अनुसार ओबरा के सिहुड़ी गांव में झारखंड के लातेहार जिले के माणिक थाना क्षेत्र के बरवैया पटना गांव निवासी 31 श्रमिक धान काटने आए हुए थे.
नए साल में लौट रहे थे घर
धान की कटनी खत्म होने के बाद सभी श्रमिक पिकअप में सवार होकर अपने गांव के लिए निकले थे. जैसे ही गाड़ी हरिहरगंज के समीप पहुंची, वैसे ही ट्रक ने उनकी गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसकी आवाज काफी दूर तक गई. आवाज सुनकर आस-पास के ग्रामीण दौड़ पड़े और इसकी सूचना हरिहरगंज, अम्बा और कुटुंबा थाने की पुलिस को दी.
स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को हरिहरगंज अस्प्ताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने तीन युवतियों के मौत की पुष्टि कर दी. जबकि 28 घायलों का इलाज हरिहरगंज में कराया जा रहा है. सभी घायल पांकी, मानिक, लातेहार और बरवैया पटना गांव के रहने वाले हैं. शव को स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने वाहन रिजर्व कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया.
परिजनों ने पांच के मौत की बात कही
मृतक युवतियों की पहचान नीलम, बसंती और अर्पणा के रूप में की गई है. बताया जाता है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है. हालांकि, मृतकों के साथ आए परिजनों ने पांच के मौत की जानकारी दी है. लेकिन सदर अस्पताल में मात्र तीन युवतियों के शव ही लाए गए हैं. सभी मृतक लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र के बरवैया पटना गांव के रहने वाले हैं. खबर लिखे तक घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस मृतकों के परिजनों से पूछताछ कर रही थी.
यह भी पढ़ें -