सीवान: पूर्व दिवंगत सांसद मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने शनिवार को (11 नवंबर) जिले के एसपी शैलेश कुमार सिन्हा के पास एक आवेदन देकर कहा है कि मेरे बेटे ओसामा को कुछ लोग जो हम लोगों के पूर्व के शत्रु हैं उन लोगों के द्वारा उसके कैरियर को दागदार एवं बदनाम करने के लिए कुछ वर्षों से प्रयास किया जा रहा है. अपनी राजनीतिक पहुंच और झूठे आरोप लगाकर एक साजिश के तहत पहले मेरे बेटे ओसामा को उठा कर जेल में डाल दिया गया ताकि उसका कैरियर बर्बाद हो जाए. जब उन लोगों को इतने पर संतोष नहीं हुआ तो 8 नवंबर 2023 को शहर के तरवारा मोड़ के रहने वाले शिवशंकर यादव नामक व्यक्ति से फोन करके 45 हजार रुपये यह कह कर मांगा गया कि ओसामा शहाब की जमानत में देना है.


'फंसाने की साजिश हो रही है'


इस घटना के बाद हिना शहाब काफी चिंतित हैं उन्होंने कहा कि जब मेरा बेटा जेल में है उसके बाद भी उसे फंसाने की साजिश हो रही है. हिना शहाब ने छान-बिन की कि कौन वह व्यक्ति है? जो बेटे की जमानत के नाम पर पैसा मांग रहा है. जब कुछ पता नहीं चला तो अंत में हिना शहाब ने एक आवेदन लिख कर जिले के एसपी को दिया है. जिससे ओसामा शहाब की प्रतिष्ठा को राजनीतिक द्वेष से बदनाम और धूमिल होने से बचाया जा सकें.


ओसामा की जमानत के लिए मांगे गए पैसे


ओसामा शहाब की जमानत के नाम पर 45 हजार रुपये शहर के सराय ओपी थाना इलाके के मखदूम सराय मुहल्ला निवासी शिवशंकर यादव को फोन आया है, जो एक व्यवसायी के साथ साथ आरजेडी के कार्यकर्ता भी है. आवेदन में हिना शहाब ने लिखा है कि इस 08 नवंबर 2023 को मोबाइल नंबर 7415337212 से शिव शंकर यादव के मोबाइल नंबर 9431076531 पर कॉल आया और उनसे कहा गया कि ओसामा शहाब की जमानत के लिए 45 हजार रुपये चाहिए,  जिसके बाद शिवशंकर यादव ने हिना शहाब को सारी बात बताई. 


जेल में बंद हैं ओसामा


बता दें कि पिछले 17 अक्टूबर को ओसामा की गिरफ्तारी राजस्थान के कोटा में हुई थी. जब वह गोवा के लिए जा रहे थे. उस वक्त राजस्थान में चुनाव को लेकर अचार संहिता लागू है उसके बावजूद उनकी गाड़ी के नंबर को देख पुलिस ने रोक ली थी और केस दर्ज किया. सीवान की पुलिस ने ओसामा और उसके साथी सलमान उर्फ सैफ को हिरासत में ले लिया. इसके बाद 18 अक्टूबर को सीवान कोर्ट में पेश की. कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दी. जिस मामले में सीवान की पुलिस ने गिरफ्तारी की थी. वह हुसैनगंज थाना क्षेत्र के छपियां गांव की जमीन से जुड़ा विवाद था. इसमें शहर के बनियाटोली के अभिषेक कुमार जिम्मी ने ओसामा समेत कुछ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी फिलहाल उसी मामले में ओसामा जेल में बंद हैं.


बढ़ती जा रही मुश्किलें


ओसामा शहाब की मुश्किलें दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही हैं. बता दें कि  छपियां जमीन विवाद मामले में सीवान एसीजेएम 9 की अदालत ने ओसामा शहाब की जमानत याचिका को खारिज कर दी थी. वहीं, दो रोज पहले मोतिहारी में ओसामा की बहन के ससुराल वालों के पट्टीदारों से जमीनी विवाद मामले में वहां की सीजेएम अदालत ने भी ओसामा की जमानत को खारिज कर दी है. इसके बाद से अब यह कहा जा रहा है कि ओसामा की मुश्किलें धीरे-धीरे बढ़ती ही जा रही हैं. 


ये भी पढ़ें: Land For Job Scam: नौकरी के बदले जमीन मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, तेजस्वी के सहयोगी अमित कात्याल को किया गिरफ्तार