सिवानः टुन्ना पांडेय को बीजेपी से निकाले जाने के बाद अब सिवान में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब को जेडीयू में आने का न्योता दिया गया है. इसपर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव ने बड़ा बयान दिया है. रविवार को उन्होंने अपने गांव लहेजी में एबीपी से बातचीत की. उन्होंने कहा कि जेडीयू में अगर हिना शहाब आती हैं तो हमलोग घटक दल होने के नाते उनका स्वागत करेंगे.


'हिना शहाब ने कोई अपराध या मर्डर नहीं किया है'


दरअसल, जेडीयू के पूर्व विधायक श्यामबहादुर सिंह, सांसद कविता सिंह के पति और जेडीयू नेता अजय सिंह हिना शहाब को पार्टी में शामिल होने का न्योता दे चुके हैं. पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव ने कहा कि शहाबुद्दीन अपराधी प्रवृति के थे लेकिन उनकी पत्नी हिना शहाब ने कोई अपराध या मर्डर नहीं किया है. पार्टी में अगर वे आती हैं तो घटक दल के नाते हम उनका स्वागत करेंगे.  


'हिना के साथ-साथ जेडीयू का भी हो सकता विरोध'


हालांकि ओमप्रकाश यादव ने यह भी कहा कि अगर हिना शहाब के जदयू में आने पर हमारे बीजेपी के शीर्ष नेता विरोध करेंगे तो हमलोग हिना शहाब के साथ-साथ जेडीयू का भी विरोध करेंगे. उन्होंने कहा कि कल तक शहाबुद्दीन की जब तबीयत खराब थी तो किसी ने मदद नहीं की. यहां तक कि यही लोग गाली देते थे, लेकिन आज हिना शहाब को जेडीयू में शामिल कराने के लिए होड़ लगी है.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भागलपुर से भेजा गया जर्दालु आम, जानें इसकी खासियत


बिहारः BJP से निलंबित होने के बाद टुन्ना पांडेय को अब RJD से बुलावा, दिया गया ये ‘ऑफर’