रोहतासः बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा ले रहा है. मंगलवार को परीक्षा के पांचवें दिन पर्चा आउट की खबर पेपर शुरू होने के 15 मिनट पहले ही आने लगी. रोहतास के बिक्रमगंज इलाके में सुबह 9.15 बजे कुछ लोग आंसर भी बनाते दिखे. वायरल प्रश्न पत्र के आते ही इधर-उधर फॉरवर्ड किया जाने लगा. पांचवें दिन हिंदी की परीक्षा होनी थी जिसका प्रश्न पत्र वायरल हो रहा था. बिक्रमगंज की एसडीएम प्रियंका रानी ने बताया कि प्रश्न पत्र वायरल की सूचना मिली है. सत्यापन करवाया जा रहा है.


दावा किया जा रहा है कि वायरल प्रश्न पत्र असली है और इसे लीक किया गया है. हालांकि एबीपी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है. अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है कि यह कितना सही है या गलत. वायरल प्रश्न पत्र की प्रतियां वॉट्सएप के माध्यम से प्रशासनिक अधिकारियों तक भी पहुंची है. फिलहाल इस मामले में एसडीएम प्रियंका रानी ने जांच की बात कही है.


यह भी पढ़ें- Bihar Crime: जमुई में पति और बेटी के सामने पिस्तौल के बल पर महिला से दुष्कर्म की कोशिश, असफल होने पर तेजाब फेंका


वॉट्सएप पर इधर-उधर सर्कुलेट होता रहा प्रश्न पत्र


वायरल प्रश्न पत्र की बात करें तो किसी एक सेंटर पर नहीं बल्कि रोहतास जिले के आसपास के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर यही स्थिति दिखी. परीक्षार्थियों के साथ-साथ अभिभावक भी वॉट्सएप के जरिए प्रश्न भेजते दिखे.


बता दें कि प्रश्न पत्र लीक का यह मामला कोई पहली बार नहीं है. अक्सर बिहार बोर्ड बोर्ड की परीक्षा में इस तरह का मामला सामने आते रहा है. अभी कुछ दिनों पहले ही आरा समेत कई जिलों चिट पूर्जा बनाने की तस्वीर सामने आई थी. अब रोहतास से ऐसी तस्वीर आई है. फिलहाल जांच के बाद इसकी पुष्टि होगी कि यह कितना सही है.  


यह भी पढ़ें- Gopalganj News: गोपालगंज में रेलवे ट्रैक से मिली युवती की लाश, रेप के बाद हत्या की आशंका, आपत्तिजनक सामान भी बरामद