पटनाः बिहार में दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भले ही आरजेडी ने कांटे की टक्कर दी लेकिन अंत में हार ही हुई. इसको लेकर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के प्रवक्ता दानिश रिजवान (Danish Rizwan) ने हमला बोला है. हार के बाद दानिश रिजवान ने प्रतिक्रिया दी और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) से मांग की और कहा कि पार्टी की कमान वे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की जगह तेज प्रताप यादव को सौंप दें. अगर ऐसा नहीं करते हैं तो आरजेडी (RJD) इतिहास बन जाएगा.


दानिश रिजवान ने कहा कि उपचुनाव हो गया लेकिन अब विपक्ष को मजबूत होने की जरूरत है. लालू यादव को तुरंत पार्टी में परिवर्तन लाना चाहिए. तेजस्वी यादव से पार्टी की कमान छीन लेनी चाहिए. उन्होंने कहा तेजप्रताप यादव ही आरजेडी को उंचे मुकाम पर ला सकते हैं. जिस तरीके से कुछ नेताओं के हाथों तेजस्वी यादव कठपुतली बने हुए हैं उससे कहीं ना कहीं ना आरजेडी का पतन होना तय है. दानिश ने कहा कि विपक्ष कमजोर होता है तो सरकार पर भी असर पड़ता है. साथ ही राज्य के विकास पर भी असर पड़ता है. इसलिए लालू यादव यह समझ लें कि चुनाव तो होते रहेंगे लेकिन बिहार के हक के लिए परिवर्तन जरूरी है नहीं तो आरजेडी इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा.


यह भी पढ़ें-  Hajipur Businessman Murder: धनतेरस की रात हाजीपुर में कारोबारी की हत्या, लूट के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग


कांग्रेस की भी हुई है करारी हार


गौरतलब है कि कुशेश्वर स्थान से कांग्रेस के अतिरेक कुमार को टिकट दिया गया था जबकि तारापुर से राजेश कुमार मिश्रा को टिकट दिया था. इन दोनों सीटों पर अगर उपचुनाव में कांग्रेस की बात करें तो दस हजार से भी कम वोट मिले हैं. इससे अधिक एलजेपी (रामविलास) को मत मिल गया है. इन दोनों सीटों पर कांग्रेस फ्लॉप साबित हुई है. बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने दिल्ली से पटना आने के दौरान यह बयान भी दिया था कि वह इन दोनों सीट को कांग्रेस को हारने के लिए नहीं दे सकते. हालांकि हार तो आरजेडी की हुई है लेकिन दोनों सीटों पर कांटे की टक्कर आरजेडी ही दे रही थी.



यह भी पढ़ें- Chhath Puja 2021: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया घाटों का निरीक्षण, छठ पर होगी चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था, देखें तस्वीर