Bihar: जीतन राम मांझी ने 20 सीटों पर ठोका दावा, NDA में बढ़ सकती है टेंशन! तेजस्वी पर भी किया पलटवार
Bihar Assembly Election 2025: जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार चल रही है. तेजस्वी का मालूम होना चाहिए जितना विकास 20 साल में नीतीश कुमार की सरकार में हुआ उतना कभी नहीं हुआ.

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: केंद्रीय मंत्री और हम पार्टी के संस्थापक जीतन राम मांझी ने बुधवार को जहानाबाद में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी को एनडीए से आगामी विधानसभा चुनाव में 20 सीट मिलनी चाहिए, जबकि उनके कार्यकर्ताओं ने 40 सीटों का दावा कर रखा है. मांझी ने आगे कहा कि पटना के गांधी मैदान में जल्द ही कार्यकर्ताओं का जुटान होगा. जिसमें कार्यकर्ताओं का जो निर्णय होगा वह मान्य होगा. वैसे 20 सीट भी मुझे मिलता है तो मैं सरकार से जो चाहूंगा वह काम कराने में सफल रहूंगा.
बता दें कि केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के शकूराबाद बाजार में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन समारोह को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे. इस मौके पर पूर्व डीएसपी प्रशांत भूषण श्रीवास्तव और शिक्षक सुनील कुमार ने हम की सदस्यता ग्रहण की.
‘2047 तक भारत सभी देशों से आगे निकलेगा’
सम्मेलन को संबोधित करते हुए मांझी ने कहा बिहार में डबल इंजन की सरकार चल रही है. हर जगह पर सरकार के द्वारा किए गए कार्य से लोग संतुष्ट नजर आ रहे हैं. आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में संगठन को मजबूत करने तथा कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए एकजुट रहने के लिए विधानसभा स्तर के कार्यक्रम कर रहे हैं. इसी क्रम में हमने अपनी पार्टी का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता बैठक एवं मिलन समारोह आयोजित किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर आगे बढ़ रहा है. 2047 तक भारत सभी देशों से आगे निकलेगा.
मांझी ने तेजस्वी के बयान पर किया पलटवार
वहीं राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दिमागी हालत ठीक नहीं होने वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव अपने पिताजी लालू प्रसाद यादव की तुलना नीतीश कुमार से कर रहे हैं. लेकिन, उनको (तेजस्वी) यह मालूम होना चाहिए कि बिहार में पिछले 20 साल से जितना विकास नीतीश कुमार की अगुवाई में हुआ है उतना विकास का काम कभी नहीं हुआ. मांझी ने कहा जिस नजरिए से तेजस्वी यादव नीतीश कुमार को देख रहे हैं जनता ठीक उसके विपरीत नजरिए से नीतीश कुमार को देख रही है.
यह भी पढ़ें: बिहार में NDA ने किया मिशन 2025 का आगाज, 225 सीटें जीतने का रखा लक्ष्य, 1 मंच पर पांचों पार्टियों ने भरी हुंकार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

