Punjab Election Result: बिहार के कुंवर विजय प्रताप सिंह की पंजाब में ऐतिहासिक जीत, कांग्रेस के सिटिंग विधायक को हराया
मुन्ना कुंवर बताते हैं कि कुंवर विजय प्रताप सिंह का गोपालगंज से बेहद लगाव रहा है, त्योहार मनाने के लिए वे पैतृक गांव जरूर आते हैं. परिजनों ने कहा कि उन्हें पंजाब सरकार में मंत्री पद मिल सकती है.
गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिला के रहने वाले कुंवर विजय प्रताप सिंह (Kunwar Vijay Pratap Singh) ने पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election) में ऐतिहासिक जीत दर्ज की. राज्य के अमृतसर नॉर्थ विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) की टिकट पर चुनाव लड़ रहे कुंवर विजय प्रताप सिंह ने कांग्रेस (Congress) के सिटिंग विधायक सुनील दत्ती (Sunil Datti) को हराकर चुनाव में जीत दर्ज की है. बता दें कि विजय गोपालगंज के सिधवलिया प्रखंड के करस घाट गांव के रहने वाले हैं.
हर त्योहार में जरूर आते हैं गोपालगंज
पंजाब में आईजी के पद से वीआरएस लेकर उन्होंने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejariwal) से प्रेरित होकर अमृतसर नॉर्थ विधानसभा सीट से चुनावी दंगल में उतर गये थे. विजय का गोपालगंज से बेहद लगाव रहा है. हर त्योहार में वे गोपालगंज जरूर आते हैं. विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत मिलने की खुशी में पूर्व आईजी के करस घाट गांव स्थित घर पर जश्न का माहौल है.
विधायक के भाई ने कही ये बात
आप नेता के छोटे भाई मुन्ना कुंवर ने कहा कि पंजाब में आईजी रहते हुए उन्होंने वहां की जनता के लिए पूरी ईमानदारी के साथ सेवा दी. उन्हें पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. ईमानदारी से काम करने का परिणाम रहा कि उन्हें बहुमत मिला और जनता ने उन्हें विधायक के रूप में चुना.
मुन्ना कुंवर बताते हैं कि कुंवर विजय प्रताप सिंह का गोपालगंज से बेहद लगाव रहा है, त्योहार मनाने के लिए वे पैतृक गांव जरूर आते हैं. परिजनों ने कहा कि अब उन्हें पंजाब सरकार में मंत्री पद की जिम्मेदारी मिल सकती है.
यह भी पढ़ें -