Holi in Gaya: पूरे देश में आज धूमधाम से होली का पर्व मनाया जा रहा है. कोरोना के कारण दो सालों से यह पर्व लोग अपनों के बीच जाकर नहीं मना पा रहे थे पर इस साल कोरोना पर कंट्रोल करने के बाद पूरे देश में होली की धूम है. बिहार के गया जिले में भी धूमधाम से पर्व मनाया गया. शहर में लोग अलग-अलग रंगों में रंगे हुए नजर आए. इसी बीच युवाओं की टोली ने शहर के टावर चौक पर स्थानील लगों के साथ मिलकर होली मनाई.


बच्चों को भेंट किया गया हर्बल कलर और गुलाल


होली के इस मौके पर युवाओं द्वारा पूरे शहर में बच्चों के बीच जाकर हर्बल कलर और गुलाल का वितरण किया गया. बच्चे यह गुलाल लेकर काफी प्रसन्न नजर आए. मालूम हो कि होली के पर्व के साथ-साथ आज शब-ए-बारात भी है. इस मौके पर प्रशासन पूरे शहर में काफी मुस्तैद नजर आ रहा है.


सुरक्षा के कड़े इंतजाम


शहर में हर ओर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. वहीं, प्रशासन की ओर से लगातार होली और शब-ए-बारात को शांति एवं सौहार्द पूर्ण तरीके से मानाने की अपील की जा रही है. वहीं, असमाजिक तत्वों से निपटने के लिए भी प्रशासन कड़े कदम उठाने की तैयारी कर रखी है.


यह भी पढ़ें:


होली में 'होम मिनिस्टर' से बच नहीं पाए पप्पू, पहले दोस्त ने पकड़ा हाथ, फिर रंजीत ने लगाया रंग, देखें मजेदार वीडियो


Bihar Crime: घर से बुलाकर अपराधियों ने की युवक की हत्या, होली मनाने के लिए चेन्नई से आया था गांव