पटनाः होली को लेकर आज देशभर में धूम है. कोरोना के कारण दो साल से लोग इस त्योहार को कुछ खास तरीके से नहीं मना रहे थे. इस बार मौका मिला है इसलिए खूब तैयारी हो रही है. अपने-अपने अंदाज से लोग होली मनाने की तैयारी कर रहे हैं. इधर, होली के बीच सियासी गलियारे से शुभकामनाएं और बधाई संदेश आने लगे हैं. लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के छोटे बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने भी होली पर संदेश दे दिया है. वहीं आरजेडी ने बिहार सरकार (Bihar Government) पर होली के अंदाज में निशाना भी साधा है.
आरजेडी (RJD) ने ट्वीट कर बिहार सरकार पल्ला झाड़ने और विपदा में चूहों को जिम्मेदार ठहराने को लेकर ट्वीट किया है. शुक्रवार को आरजेडी के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया- "कितनी आसानी से पल्ला झाड़ रही सरकार, बिहार में आयी हर विपदा का चूहा ज़िम्मेदार, जोगीरा सारा..रारारा." बता दें कि जब थाने से शराब गायब हुई थी शराबंबदी के दौरान बिहार में तो यह बयान आया था कि मालखाने में चूहों की वजह से ऐसा हुआ है. इस बात को लेकर कई बार विपक्ष सरकार पर तंज कसता रहा है.
यह भी पढ़ें- Holi 2022: इस बार भी पटना में राबड़ी आवास पर नहीं मनेगी होली, RJD सुप्रीमो लालू यादव कभी करते थे 'कुर्ता फाड़' डांस
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर दी होली की बधाई. तेजस्वी ने लिखा-
रंग हो प्रेम का
रंग हो न्याय का
रंग हो आज़ादी का
रंग हो अधिकार का
रंग हो नौकरी रोजगार का
रंग हो समता और सद्भाव का
रंग यही हो नए भारत, नए विकसित बिहार का
आप सबों का जीवन उल्लास, उत्साह, विजय, एकता, मानवता और खुशहाली के रंगों से सदा महकता रहे। होली मुबारक