होली में 'होम मिनिस्टर' से बच नहीं पाए पप्पू, पहले दोस्त ने पकड़ा हाथ, फिर रंजीत ने लगाया रंग, देखें मजेदार वीडियो
पप्पू ने कहा कि बहुत दिनों बाद आज हमने परिवार के संग रंगों का पर्व होली को सेलिब्रेट किया. दिल्ली एनसीआर में आज भी होली मनाया जा रहा है, जबकि बिहार में कल मनाया जाएगा.
पटना: होली में जनाधिकार पार्टी (JAP) अध्यक्ष पप्पू यादव (Pappu Yadav) का अनोखा अंदाज दिखा. दिल्ली के साउड एवेन्यु स्थित अपने आवास पर वे पत्नी रंजीत रंजन (Ranjeet Ranjan) (राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस) और बच्चों के साथ रंग गुलाल खेलते दिखे. रंजीत रंजन ने पप्पू को जमकर रंग लगाया. इस दौरान पप्पू शर्माते दिखे. वहीं, रंजीत एवं परिवार के अन्य सदस्य फिल्मी गानों की धुन पर थिरकते भी दिखे.
पप्पू यादव ने कही ये बात
इस मौके पर पप्पू ने कहा कि बहुत दिनों बाद आज हमने परिवार के संग रंगों का पर्व होली को सेलिब्रेट किया. दिल्ली एनसीआर में आज भी होली मनाया जा रहा है, जबकि बिहार में कल मनाया जाएगा.
होली रे होली ......पप्पू की होली....
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) March 18, 2022
जन अधिकार पार्टी अध्यक्ष पप्पू यादव अपनी पत्नी रंजीता रंजन (कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता) एवं परिवार के अन्य सदस्यों के साथ दिल्ली में South Avenue स्थित अपने आवास पर होली मनाते हुए. pic.twitter.com/u8LuCB9wUd
चुनाव नहीं लड़ने का पप्पू ने किया फैसला
बता दें कि पप्पू यादव इन दिनों बिहार में होने वाले एमएलसी चुनाव को लेकर व्यस्त हैं. कांग्रेस का साथ नहीं मिलने के बाद उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का एलान किया है. लेकिन वे कांग्रेस उम्मीदवारों की मदद में जुटे हुए हैं. चुनाव में उन्होंने पार्टी उम्मीदवारों को अपना समर्थन दिया है. ऐसे में संभावना है कि वे उनके प्रचार में भी शामिल हो सकते हैं.
चुनाव प्रचार के अलावा पप्पू यादव की अध्यक्षता में पार्टी की ओर से आगामी 14-15 अप्रैल 2022 को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर वाल्मीकिनगर में चिंतन शिविर का आयोजन होगा, जिसमें पार्टी के प्रमुख साथी भाग लेंगे.
यह भी पढ़ें -
बिहार की 'लट्ठमार' पुलिस! छापेमारी के दौरान महिला ने बनाया Video तो चलाई लाठी, कहा- ये क्या...
The Kashmir Files मूवी के बिहार में टैक्स फ्री होने पर सुशील मोदी ने दिया रिएक्शन, पढ़ें क्या कहा