नवादा: बिहार के लोगों ने स्कॉटलैंड में भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया. इसका वीडियो सामने आया है. वहां रहने वाले बिहारियों ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया और एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली खेली. होली की शुभकामनाएं दी. नवादा के रहने वाले विशांत दास स्कॉटलैंड में परिवार के साथ रहते हैं. उनके साथ बिहार के लगभग 100 से ऊपर लोग वहां रहते हैं. सबने मिलकर स्कॉटलैंड में समुद्र के किनारे विशेष होली मिलन समारोह का आयोजन किया था.


होली से पहले इसका आयोजन किया गया था. आठ मार्च को बिहार में होली मनाई जा रही है. नवादा के रहने वाले विशांत दास ने कहा वो बिहार के हैं और गर्व महसूस करते कहीं भी रहें. बिहार के हर पर्व-त्योहार को वे सभी काफी धूमधाम से मनाते हैं. उन्होंने कहा कि उनके साथ बिहार के तमाम जिलों के लोग वहां रहते हैं. इस दौरान बलम पिचकारी और कई होली के गीत बजे जिस पर लोगों ने डांस के साथ अबीर-गुलाल लगाकर गर्दा उड़ा दिया.



महिलाएं भी होली के गाने पर थिरकीं


एक से बढ़कर एक गाने पर लोगों ने ठुमके लगाए. विशांत दास ने बताया कि होली बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. यहां के भी कुछ समुदाय के लोगों ने उनके साथ मिलकर होली को देखते हुए एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाया. वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह गाने पर महिलाएं भी थिरक रही हैं.


विशांत ने कहा कि आमतौर पर देखा जाता है कि कभी-कभी लोग अपने पूर्वज और पुरानी चीजों को भूल जाते हैं लेकिन हम लोग बिहार और भारत से दूर रहने के बावजूद सब कुछ खुशी-खुशी इस जगह पर रह कर मना रहे हैं. होली पर एक दिन का कार्यक्रम का आयोजन करते हैं.


यह भी पढ़ें- Holi 2023 Special: होली में आए हैं घर और जाना है वापस तो देख लें गाड़ी, दिल्ली-हैदराबाद समेत कई शहरों के लिए ट्रेन