पटना: बिहार सहित पूरे देश में अभी होली (Holi 2023) का माहौल चल रहा है. बिहार में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) की होली काफी फेमस रहा है. इसे कुर्ता फाड़ होली कहा जाता था. इस बार लालू परिवार के लिए होली खास होने वाला था. लालू यादव भी अभी दिल्ली में हैं. इसके साथ ही आरजेडी (RJD) अभी सरकार में है लेकिन जमीन लेकर रेलवे (Railway) में नौकरी देने मामले को लेकर सोमवार को सीबीआई (CBI) की 12 सदस्यीय टीम राबड़ी आवास पहुंची. चार घंटों तक पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) से पूछताछ की, जहां राबड़ी देवी से करीब चार घंटे तक पूछताछ हुई. अब कहा जा रहा कि जल्द लालू प्रसाद यादव से पूछताछ हो सकती है. सीबीआई की इस कार्रवाई से लालू परिवार में जरूर होली की तैयारी में रंग में भंग हो गया है.
राबड़ी आवास पर टिकी रहती है सबकी नजर
बिहार में होली को लेकर काफी उत्साह रहता है. इसकी तैयारी काफी समय पहले से शुरू हो जाती है. इसके साथ ही होली के दिन पूरे बिहार के लोगों की नजर राबड़ी आवास पर टिकी रहती है. लालू यादव अनोखे अंदाज में होली मनाते थे. लालू यादव इस पर्व को बड़े आनंदित होकर मनाते थे लालू समर्थकों और प्रदेश के बड़े नेताओं की भीड़ राबड़ी आवास पर लगी रहती थी, लेकिन इधर कुछ सालों से राबड़ी आवास में रंग फीका पड़ गया है.
लालू यादव का है खास अंदाज
लालू यादव जमीन से जुड़े नेता हैं. उनके भाषण की बात करें या बोलने की, दोनों का अलग ही अंदाज होता था. उनका ठेठ गंवई अंदाज और पर्व त्योहार मनाने का तरीका भी कुछ अलग होता है. होली के मौके पर लालू प्रसाद यादव के घर राजनीति से जुड़े हुए लोगों का जमावड़ा लगता था, बल्कि होली के दिन समाज के हर तबके के लोग घर पहुंचते थे. रंग गुलाल खेला जाता था. ढोल मजीरे की थाप पर फगुआ गाया जाता था. लालू यादव भी गाते थे.
लालू परिवार में चल रहा था सबकुछ ठीक
वहीं, इस बार लालू परिवार में सबकुछ ठीक चल रहा था. होली धूम-धाम से मनाने की संभावना थी हालांकि लालू यादव सिंगापुर से आने के बाद अब भी दिल्ली में हैं. उन्हें काफी सतर्क रहने की डॉक्टरों ने सलाह दी है. इसके बावजूद लालू परिवार में अभी काफी उत्साह है लेकिन सीबीआई की कार्रवाई ने जरूर लालू परिवार की चिंता बढ़ा दी है. सोमवार को सीबीआई की कार्रवाई में राबड़ी देवी से करीब चार घंटे तक पूछताछ हुई. अब कहा जा रहा कि इस मामले में जल्द लालू प्रसाद यादव से पूछताछ हो सकती है.
लालू के अलावा परिवार समेत कई लोगों के नाम शामिल
बता दें कि पूरा मामला तब का है जब आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री हुआ करते थे. सीबीआई का आरोप है कि 2004-2009 के दौरान रेल मंत्री रहते हुए लालू परिवार को रेलवे में ग्रुप-डी में नौकरी के बदले लोगों द्वारा तोहफे में या कम दाम में जमीन दी गई. नौकरी के बदले जमीन घोटाले के मामले में लालू के अलावा परिवार समेत कई लोगों के नाम शामिल हैं.
15 मार्च को होना है पेश
वहीं, जमीन लेकर रेलवे में नौकरी घोटाले ममले में दिल्ली की आदालत ने 15 मार्च को पूर्व रेल मंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, उनकी बेटी मीसा भारती समेत अन्य आरोपितों को समन जारी कर पेश होने का आदेश जारी किया है.
ये भी पढ़ें: Land for Job Scam Case: राबड़ी के बाद अब लालू का नंबर? 'लैंड फॉर जॉब स्कैम' मामले में आई बड़ी जानकारी