Holi Special Train: होली पर बिहार आने वाले यात्री ध्यान दें! दिल्ली, मुंबई समेत कई बड़े शहरों से चलेगी ट्रेन, बुक करें टिकट
Indian Raiway Special Train: होली के अवसर पर यात्रियों को सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया कराने के लिए रेलवे ने निर्णय लिया है. आप स्पेशल ट्रेन में टिकट देख सकते हैं.
Holi 2023: होली पर बिहार आने वाले यात्रियों को टिकट को लेकर काफी समस्या होती है. ऐसे में रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. दिल्ली, मुंबई समेत कई शहरों से बिहार के लिए ट्रेन चलाई जाएगी. त्योहार पर अगर आप भी घर आने की सोच रहे हैं तो इन ट्रेनों में टिकट देख सकते हैं. होली के अवसर पर यात्रियों को सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया कराने के लिए रेलवे द्वारा पटना-आनंद विहार, मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर, बरौनी-पुणे तथा जयनगर-मुंबई के मध्य होली स्पेशल ट्रेन (Holi Special Train) का परिचालन निम्नानुसार किया जाएगा.
गाड़ी सं.03255/03256 पटना-आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट होली स्पेशल (सप्ताह में दो दिन): गाड़ी सं. 03255 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट होली स्पेशल दिनांक 09.03.2023 से 23.03.2023 हर गुरुवार और रविवार को पटना से 22.20 बजे प्रस्थान करेगी. विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 03256 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट होली स्पेशल 10.03.2023 से 24.03.2023 तक हर शुक्रवार और सोमवार को आनंद विहार से 23.30 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 17.20 बजे पटना पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जं, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकेगी.
गाड़ी सं.05271/05272 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक होली स्पेशल: 05271 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर होली स्पेशल दिनांक 10.03.2023 से 24.03.2023 तक हर शुक्रवार को मुजफ्फरपुर से 15.30 बजे प्रस्थान करेगी और विभिन्न स्टेशन पर रुकते हुए रविवार को 16.30 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 05272 यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक होली स्पेशल दिनांक 13.03.2023 से 27.03.2023 तक यशवंतपुर से प्रत्येक सोमवार को 07.30 बजे प्रस्थान करेगी एवं विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए बुधवार को 12.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, सिरपुर कागजनगर, रामागुंडम, काजिपेट, जनगांव, काचीगुडा, शादनगर, जडचर्ला, महबूबनगर, गदवाल, कर्नूलु सिटी, डोन जं., गुत्ती जं., अनंतपूर, धर्मवरम स्टेशनों पर रुकेगी.
गाड़ी सं. 05279/05280 बरौनी-पुणे-बरौनी साप्ताहिक होली स्पेशल: गाड़ी संख्या 05279 बरौनी-पुणे साप्ताहिक होली स्पेशल दिनांक 09.03.2023 एवं 16.03.2023 (गुरुवार) को बरौनी से 12.10 बजे प्रस्थान करेगी और विभिन्न स्टेशन पर रुकते हुए अगले दिन 22.30 बजे पुणे पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 05280 पुणे-बरौनी साप्ताहिक होली स्पेशल दिनांक 11.03.2023 एवं 18.03.2023 (शनिवार) को पुणे से 05.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 13.30 बजे बरौनी पहुंचेगी.
अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलीपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खांडवा, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव, अहमदनगर, दौंड कॉर्ड लाईन स्टेशनों पर रुकेगी.
गाड़ी सं. 05561/05562 जयनगर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल, मुंबई-जयनगर साप्ताहिक होली स्पेशल: गाड़ी संख्या 05561 जयनगर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल, मुंबई साप्ताहिक होली स्पेशल दिनांक 11.03.2023 से 25.03.2023 तक शनिवार को जयनगर से 23.50 बजे प्रस्थान करेगी और विभिन्न स्टेशन पर रुकते हुए सोमवार को 12.20 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल, मुंबई पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 05562 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल, मुंबई-जयनगर साप्ताहिक होली स्पेशल दिनांक 14.03.2023 से 28.03.2023 तक सोमवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल, मुंबई से 13.30 बजे प्रस्थान करेगी और बुधवार को 08.00 बजे जयनगर पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खांडवा, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी, कल्याण स्टेशन पर रुकेगी.
यह भी पढ़ें- Watch: फुलवारी ASP सिपाहियों से करवा रहे मसाज, पटना SSP तक आई शिकायत, कहा- मामला 2 महीने पुराना लेकिन...