पटना: बिहार से बाहर दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद समेत अलग-अलग बड़े शहरों में रहने वाले लोग होली में जरूर घर आना चाहते हैं. ऐसे में ट्रेनों में टिकट को लेकर मारामारी होती है. आने के समय और फिर लौटने के समय भी यह समस्या देखने को मिलती है. रेलवे की ओर से होली स्पेशल कई ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इसके बाद भी लोगों को टिकट नहीं मिल रहा है. कई लोग तो वेटिंग टिकट या फाइन देकर स्लीपर बोगी में चढ़कर यात्रा कर रहे हैं.


अभी बिहार आने वाली ट्रेनें खचाखच भरी हैं. वहीं दूसरी ओर लोगों को वापस जाने के लिए भी चिंता सताने लगी है. आज बिहार आने वाली ट्रेनों में काफी भीड़ दिख रही है. नौ मार्च से वापसी के लिए बिहार से बाहर जाने वाली ट्रेनों में टिकट नहीं है. दानापुर मंडल के एक रेल अधिकारी के अनुसार इस बार 10 लाख से अधिक प्रवासी होली मनाने बिहार आए हैं. हर बार 7-8 लाख लोग ही आते थे इसलिए ज्यादा भीड़ है. ऐसे में कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसके पहले भी रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है. हैदराबाद, हबीबगंज, आनंद विहार के लिए कुछ और ट्रेनें चलेंगी. लौटने के लिए यात्री इसमें टिकट देख सकते हैं. रेलवे की ओर से 09 मार्च से लेकर 23 मार्च तक कुछ और स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है.


होली बाद वापसी के लिए स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट देखें


09 मार्च: 07220 दानापुर-हैदराबाद, 08794 पटना-दुर्ग स्पेशल, 03255 पटना-आनंद विहार


10 मार्च: 03251 राजगीर-आनंद विहार


11 मार्च: 09344 पटना-डॉ. आंबेडकर नगर, 09818 दानापुर-कोटा


12 मार्च: 03255 पटना-आनंद विहार


13 मार्च: 03251 राजगीर-आनंद विहार, 02156 दानापुर-रानी कमलापति हबीबगंज


16 मार्च: 03255 पटना-आनंद विहार


17 मार्च: 03251 राजगीर-आनंद विहार


18 मार्च: 09344 पटना-आंबेडकर नगर


19 मार्च: 03255 पटना-आनंद विहार


20 मार्च: 03251 राजगीर-आनंद विहार


23 मार्च: 03255 पटना-आनंद विहार


यह भी पढ़ें- Holika Dahan 2023: नवादा, गया समेत बिहार में कई जिलों में हुआ होलिका दहन, आज भी कई शहरों में होगा, देखें शुभ मुहूर्त