Bihar News: होली के रंग में डूबे विजय कुमार सिन्हा, ASI की हत्या पर बोले- 'अपराधी जिस भाषा में…'
Bihar News: एएसआई की मौत को लेकर विजय सिन्हा ने कहा कि यह दुखद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. एनडीए सरकार जंगलराज को समाप्त करने के लिए ही आई है. जो भी अपराधी हैं बख्शे नहीं जाएंगे.

Vijay Kumar Sinha: बिहार के मुंगेर में बीते शुक्रवार (14 मार्च, 2025) को एक एएसआई संतोष कुमार पर हमला किया गया था जिनकी इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई. इस घटना के बाद प्रदेश का सियासी पारा चढ़ गया है. विपक्ष सरकार पर हमलावर है. कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. इस बीच शनिवार (15 मार्च, 2025) को एबीपी न्यूज़ से बातचीत में बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अपराधी जिस भाषा में समझते हैं उसी भाषा में कार्रवाई की जाएगी. इसका सीधा निर्देश है.
विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि यह दुखद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. इस तरह की मानसिकता को कभी बढ़ने नहीं दिया जाएगा. अराजकता फैलाने वाले असुर प्रवृति के लोगों को कुचला जाएगा. एनडीए सरकार जंगलराज को समाप्त करने के लिए ही आई है. अटल बिहारी ने सुशासन स्थापित करने के लिए नीतीश कुमार को यहां भेजा था. हम लोगों ने सत्ता से समझौता नहीं किया. सुशासन से समझौता किया.
डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि बिहार को बचाने के लिए जो भी करना होगा किया जाएगा. जो बलिदान देना होगा दिया जाएगा. एनडीए मिलकर लड़ेगा. जो भी अपराधी हैं बख्शे नहीं जाएंगे. कठोर कार्रवाई होगी. चुनावी साल है. होली है. इस बार एनडीए की सरकार फिर से आ रही है. इतिहास बनेगा. इस बार और कई बड़े विकास के काम होंगे. होली रंगों का त्योहार है, हर्षोल्लास का त्योहार है, उमंग का त्योहार है, बिहार वासियों को ढेरों बधाई शुभकामना है.
अपने परिवार के साथ विजय सिन्हा ने खेली होली
बिहार में कहीं 14 मार्च तो कहीं 15 मार्च को होली मनाई जा रही है. आज (शनिवार) विजय कुमार सिन्हा पटना में अपने परिवार के साथ होली खेल रहे हैं. यहां आज ही होली मनाई जा रही है. हालांकि कई इलाकों में पटना में बीते शुक्रवार को भी होली मनाई गई थी. होली के दिन विजय सिन्हा ढोलक लेकर रंगों में डूबे नजर आए.
बता दें कि मुंगेर में एएसआई संतोष कुमार सिंह दो पक्षों के बीच मारपीट को रोकने के लिए गए थे. इसी दौरान कुछ लोगों ने उनके सिर पर हमला कर दिया. अभी कुछ दिन पहले अररिया में एक एएसआई की मौत हो गई थी. भीड़ से हाथापाई हुई थी. वैसे मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया है.
यह भी पढ़ें- Munger News: मुंगेर के ASI संतोष कुमार की मौत, पटना में इलाज के दौरान तोड़ा दम, RJD-BJP आमने-सामने
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
