सोशल मीडिया पर रहेगी पुलिस की नजर, DJ बजाने पर रोक, होली से पहले बिहार के DGP ने दी चेतावनी
Bihar Police: होली में अगर अश्लील गाना बजाते हैं, डीजे पर डांस-मस्ती करते हैं, पकड़े जाएंगे तो कार्रवाई होगी. जेल भी जाना पड़ सकता है. पढ़िए डीजीपी ने और क्या कुछ कहा है.

Bihar News: होली में हुड़दंग करने वालों पर पुलिस की नजर रहेगी. पटना में पुलिस पूरी तैयारी कर चुकी है. इस त्योहार में कोई ऐसी गलती ना करें कि आपको जेल जाना पड़ जाए. होली के दिन डीजे के साथ डांस-मस्ती करने की प्लानिंग कर रहे हैं और अश्लील गानों पर झूमने के चक्कर में हैं तो सचेत हो जाइए, ऐसा करने पर आपको जेल भी जाना पड़ सकता है.
डीजीपी विनय कुमार ने होली को लेकर लोगों को शुभकामना दी है. साथ ही उन्होंने कहा है, "पूरे उत्साह के साथ होली मनाएं और आपसी सौहार्द बनाकर रखें. साथ ही यातायात के नियमों का पालन भी करें. होली में सुनसान सड़क को समझकर तेजी में रेस करेंगे तो आपके ऊपर कार्रवाई होगी."
'होली पर DJ का प्रयोग बंद रखा गया है'
डीजीपी ने कहा है कि डीजे साउंड का प्रयोग होली में पूर्णत बंद रखा गया है. साथ ही अश्लील गानों पर डांस करना कानूनी अपराध है. इसके अलावा भी रात्रि 10:00 बजे के बाद किसी भी प्रकार का लाउडस्पीकर बजाना पूरी तरह प्रतिबंध पहले से है और होली में भी रहेगा. आगे कहा कि होली में अगर अश्लील गाना बजाते हैं, डीजे पर डांस-मस्ती करते हैं, पकड़े जाएंगे तो कार्रवाई होगी. जेल भी जाना पड़ सकता है.
पुलिस की नजर सोशल मीडिया पर भी रहेगी. लोगों को नसीहत देते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार का भ्रामक पोस्ट न करें. न ही किसी ऐसी पोस्ट को शेयर, लाइक, कमेंट करें. कभी-कभी असत्य और फेक न्यूज़ को सोशल मीडिया पर वायरल किया जाता है. इससे विधि-व्यवस्था और लोक-व्यवस्था में दिक्कत होती है.
'उत्साह और उमंग के साथ होली मनाएं'
पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने कहा है कि होली में आप कोई ऐसी हरकत ना करें जिससे आपके आसपास के लोगों या दूसरे संप्रदाय के लोग को कोई परेशानी हो. अगर वे लोग शिकायत करते हैं या जांच में आप दोषी पाए जाते हैं तो आप पर कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़ें: अररिया में दारोगा की मौत, अनमोल यादव को पकड़ने गई थी पुलिस, अब SP ने बताया पूरा मामला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
