Holi 2025 Holiday in Bihar: बिहार में कहीं 14 तो कहीं 15 मार्च को होली मनाने की तैयारी हो रही है. इन सबके बीच जान लीजिए कि सरकारी कार्यालयों, स्कूल और बैंकों में कितने दिनों की इस बार छुट्टी रहेगी. होली को लेकर इस बार बिहार सरकार के कर्मियों की चांदी हो गई है. लगातार तीन दिन (14, 15 और 16 मार्च) सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे. बैंक के कर्मचारियों की भी बल्ले-बल्ले है. बैंकों में तीन दिन (14, 15 और 16 मार्च) की लगातार छुट्टी है.


अगर बैंक का कोई काम करना है या सरकारी कार्यालय में कोई काम हो तो फिर 13 मार्च तक निपटा लें. 13 मार्च तक सभी कार्यालय और बैंक खुले रहेंगे. इसके बाद से फिर सीधे 17 मार्च से ये कार्यालय खुलेंगे. बिहार सरकार का सरकारी कैलेंडर जनवरी (2025) में जारी हुआ है. उसके अनुसार होली के लिए दो दिन 14 मार्च (शुक्रवार) और 15 मार्च (शनिवार) को छुट्टी दी गई है. इसके बाद रविवार को साप्ताहिक छुट्टी के कारण कार्यालय बंद रहेंगे. 


तीसरा शनिवार होने के बाद भी बंद रहेंगे बैंक


बता दें कि बिहार सरकार का जो कैलेंडर जारी होता है उसमें साप्ताहिक छुट्टी सिर्फ रविवार को रहती है. शनिवार की छुट्टी नहीं रहती है. क्योंकि शनिवार की छुट्टी सिर्फ सचिवालय के कर्मियों के लिए है. दूसरी ओर बैंक के कर्मियों को फायदा हुआ है. क्योंकि 15 मार्च को इस बार तीसरा शनिवार है. तीसरे शनिवार को सभी बैंक खुले रहते थे लेकिन होली के कारण दो दिनों की छुट्टी होने की वजह से शुक्रवार और शनिवार को बैंक बंद रहेगा. 


सरकारी स्कूलों में भी इस बार तीन दिन की छुट्टी


बिहार के सरकारी स्कूलों में भी लगातार तीन दिनों की छुट्टी रहेगी. 14 मार्च और 15 मार्च के अलावा 16 मार्च को रविवार को छुट्टी रहेगी. बता दें कि 13 मार्च होलिका दहन है लेकिन इस बार होलिका दहन को लेकर सरकारी कार्यालय बंद नहीं है. हालांकि सरकारी स्कूलों में अभी वार्षिक परीक्षा चल रही है. 13 मार्च को परीक्षा नहीं होगी, लेकिन स्कूल खुले रहेंगे. शिक्षक पहुंचेंगे. 


यह भी पढ़ें- Bihar Crime News: बिहार में एक ही परिवार के 5 लोगों ने खाया जहर, 3 की मौत, आरा की घटना