Tej Pratap Yadav Holi: बिहार के कई इलाकों में आज (शनिवार) भी होली मनाई जा रही है. बीते शुक्रवार (14 मार्च, 2025) को भी कई जगहों पर लोगों ने रंग खेला था. सियासी गलियारों में भी होली का खुमार छाया है. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने भी शनिवार (15 मार्च, 2025) को होली मनाई. इस मौके पर उनके सरकारी आवास पर उनके चाहने वाले और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
होली के मौके पर तेज प्रताप यादव ने जमकर रंग खेला. इस मौके पर उन्होंने कहा कि नौजवानों के हाथ में बंदूक नहीं कलम चाहिए. उन्होंने लोगों को संदेश दिया कि सभी शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाएं. पत्रकारों के इस सवाल पर कि बिहार में इस बार चुनाव भी है इस पर तेज प्रताप यादव ने कहा, "तय हो चुका है तेजस्वी जी इस बार सीएम बनने वाले हैं. इसी होली के अवसर पर." इस मौके पर तेज प्रताप यादव ने होली के गीत गाए. कुर्ता फाड़ होली उन्होंने खेली.
इससे पहले बीते शुक्रवार को तेजस्वी यादव ने होली का वीडियो शेयर किया था. वे पिता लालू प्रसाद यादव के पैर पर अबीर रखकर आशीर्वाद लेते नजर आए थे. उन्होंने होली की शुभकामनाएं दीं.
नीतीश कुमार के करीबी नेताओं ने की हरिहरनाथ मंदिर में पूजा
उधर सत्ता पक्ष भी होली के रंग में डूबा है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी नेताओं ने आज सोनपुर के बाबा हरिहरनाथ मंदिर में जमकर होली खेली. मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री सुमित सिंह और एमएलसी संजय सिंह हरिहरनाथ मंदिर गए. मौके पर कई अन्य जेडीयू के नेता भी थे. पहले हरिहर नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की गई और उसके बाद होली खेली गई. दूसरी ओर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा आज पटना में अपने आवास पर घर वालों के साथ होली मना रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: नीतीश कुमार के साथ अब पोस्टर में बेटे निशांत भी दिख रहे, क्या JDU में होने जा रही एंट्री?