Holi Bhojpuri Song 2022: होली पर ट्रेंड कर रहा खेसारी लाल और अक्षरा सिंह का सैड सॉन्ग 'मीठा रंग', देखें गाने का डायरेक्ट लिंक
Mitha Rang Khesari Lal Yadav: गाने के बोल हैं 'मीठा रंग' जिसे खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड से रिलीज किया गया है. खेसारी लाल का यह सैड सॉन्ग है जो यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है.
![Holi Bhojpuri Song 2022: होली पर ट्रेंड कर रहा खेसारी लाल और अक्षरा सिंह का सैड सॉन्ग 'मीठा रंग', देखें गाने का डायरेक्ट लिंक Holi Bhojpuri Song 2022: Khesari Lal and Akshara Singh sad song Meetha Rang trending on Holi see direct link ann Holi Bhojpuri Song 2022: होली पर ट्रेंड कर रहा खेसारी लाल और अक्षरा सिंह का सैड सॉन्ग 'मीठा रंग', देखें गाने का डायरेक्ट लिंक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/17/d07582a61dc1a95ffa43c0064ee2b674_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhojpuri Holi Song: होली पर अक्सर बिहार में भोजपुरी के तड़कते गीत डीजे पर सुने जाते हैं. इस बीच इस साल होली पर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का एक सैड सॉन्ग आया है जो इन दिनों यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. यूट्यूब पर यह अभी तीसरे नंबर है. गाने के बोल हैं 'मीठा रंग' जिसे खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड से रिलीज किया गया है. भोजपुरी सिनेमा के हिट मशीन (Khesari Lal Yadav Hit Machine) कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव के इस गाने को खूब प्यार मिल रहा है.
हिट मशीन खेसारी लाल यादव के इस गाने को खबर लिखे जाने तक चार मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. इसे छह दिन पहले रिलीज किया गया है. यूट्यूब की ट्रेंडिंग कैटेगरी में जाकर अगर म्यूजिक देखेंगे तो पता चल जाएगा कि यह तीसरे नंबर पर है. 'मीठा रंग' गाने को लिखा है कृष्णा बेदर्दी (Krishna Bedardi) और आर्या शर्मा ने संगीत दिया है. इस गाने में खेसारी लाल यादव के साथ अक्षरा सिंह (Akshara Singh) की जोड़ी जबरदस्त दिख रही है. दोनों ने कमाल का काम किया है.
खेसारी लाल यादव के कई और गाने ट्रेंड पर
बता दें खेसारी लाल यादव के कई और भी गाने हैं जो इन दिनों यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहे हैं. 'मुर्गा के रासा', 'बैंगन के दाम' आदि गाने ट्रेंड कर रहे हैं. इन दोनों गानों में खेसारी लाल यादव के साथ सिंगर शिल्पी राज ने भी गाया है. मुर्गा के रासा भी होली को लेकर ही बनाया गया है. इस गाने को भी 10 दिन में पांच मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. अगर बात करें 'बैंगन के दाम' की तो इसे दो सप्ताह में 9.2 मिलियन व्यूज मिले हैं. यह भी होली का गीत है.
यह भी सुनें- Bhojpuri Holi Song 2022: होली पर सुनें खेसारी लाल यादव से लेकर शिल्पी राज तक के गाने, DJ पर धूम मचा रहे ये गीत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)