समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर के चर्चित शिक्षक बैजनाथ रजक का बच्चों को पढ़ाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा. वीडियो में गाने के माध्यम से अंग्रेजी में रंगों का नाम गा गा कर पढ़ा रहे हैं. शिक्षक बच्चों को गीत के माध्यम से जीवन के सतरंगी रंगों का पाठ पढ़ा रहे. अंग्रेजी में रंगों के नाम गाकर उसका हिंदी में अर्थ समझा रहे. इसके पहले भी इन शिक्षक के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं.


गाने के जरिए बता रहे रंगों का मतलब


वीडियो में वह गा रहे “जीवन के रंग भी सतरंगी रंग खेलने, रंग खेलने रे, रेड माने लाल येलो माने पीला, जी फॉर ग्रीन हरा रही है, बी फॉर ब्लैक से मुहं होत काला, शोभे पिंक, गुलाबी सदा रंग खेलने, व्हाइट उजला दुनिया जाने, बी फॉर ब्लू नीला बुझीए हेरे, रंग खेलने इंग्लिश पढ़ले नुनु नय त पछतयवे, इंग्लिश पढ़ने रे रंग खेलने रे” करके गाना गा रहे और बच्चों को बता रहे.



पहले भी कई वीडियो हुए हैं वायरल


चर्चित शिक्षक बैजनाथ रजक पढ़ाने के तौर-तरीकों को लेकर बीते कई महीनों से सुर्खियां बटोर रहे. शिक्षक खेल-खेल में हिंदी से अंग्रेजी में वाक्य बनाने और गर्मी की छुट्टियों में घर पर रहकर किताब से दोस्ती करने की बात समझते हैं. नियमित रूप से बच्चों को स्कूल कैसे आएं, उसके लिए उनके साथ मनोरंजन कर के पढ़ाई करवाते हैं. आपदा से बचाव और मेला घूमने, शराबबंदी पर लोगों को जागरूक करते हुए उनका वीडियो तारीफ बटोर चुका है.


बच्चों को पढ़ने और स्कूल आने के लिए करते प्रोत्साहित


बैजनाथ रजक समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड में प्राथमिक कन्या विद्यालय मालदा में शिक्षक हैं. बैजनाथ रजक उस समय चर्चा में आए थे जब जमीन पर बैठकर पढ़ने संबंधित तौर तरीके सिखाने का एक वीडियो उनका सामने आया था. उनका मानना है कि बच्चे स्कूल से तो जुड़ गए हैं, लेकिन नियमित रूप से विद्यालय आने से कतराते हैं जिसके कारण शिक्षक इस तरह के पढ़ाई वाले नुस्खे अपनाते हैं.


यह भी पढ़ें- Watch: ‘तुम वर्दी में हो तो मैं भी हूं’, कैमूर में महिला कर्मी ने यातायात प्रभारी का पकड़ा कॉलर, कहा- जूता निकालकर मारेंगे