पटना: रंगों का त्योहार (Holi Kab Hai 2023) होली आने वाली है. हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि पर ये त्योहार मनाया जाता है. इसे लेकर घरों में अभी से ही तैयारियां शुरू हो गई है. बिहार समेत देश भर में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. हालांकि बाकी त्योहारों की तरह होली को लेकर भी लोगों में कंफ्यूजन है कि होली किस डेट को पड़ रही है. साल 2023 की होली सात को है या आठ मार्च को है. इसे लेकर ज्यादा कंफ्यूज होने की जरूरत नहीं है. यहां हम आपको पूरी जानकारी देंगे कि होली बिहार में कब मनाई जाएगी. 


होली आठ मार्च को होगी


हिंदू पंचांग की मानें तो इस साल सात मार्च को होलिका दहन की जाएगी. यानी कि आठ मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा. बिहार में भी होली इस दिन होगी. मुहूर्त की मानें तो सात मार्च को होने वाली होलिका दहन के लिए शुभ मुहूर्त सात मार्च की शाम छह बजकर 31 मिनट से रात आठ बजकर 58 मिनट तक है. होलिका दहन का शुभ मुहूर्त यही है और इस दौरान ये करने से फल की प्राप्ति होगी और शुभ संकेत मिलेंगे. 


रंगों का त्योहार होली


होली रंगों का त्योहार है. इस दिन लोग सभी गिले शिकवे भूलकर एक दूसरे को गले लगाते हैं. वहीं होलाष्टक के दिन ही होली की तैयारी शुरू हो जाती है. बताया जाता है कि होली के आठ दिन पहले होलाष्टक की शुरुआत हो जाती है. कहा जाता है कि इस दौरान किसी भी शुभ कार्य को नहीं किया जाता है. उधर, पूर्णिया तिथि छह मार्च सोमवार को शाम चार बजकर 17 मिनट से सात मार्च मंगलवार को छह बजकर नौ मिनट तक है. इसके बाद अगले दिन सात मार्च को होलिका दहन किया जाएगा. साथ ही इसके अगले दिन होली का त्योहार मनाया जाएगा. इस त्योहार को लेकर बच्चे काफी उत्सुक रहते हैं. 


क्या होगी व्यवस्था


बता दें कि होली को लेकर सड़कों की व्यवस्था और ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से बदली रहेगी. कई सड़कों पर आवागमन प्रतिबंधित भी रह सकता है. होली के दिन दंगे फसाद न हों इसके लिए प्रशासन सख्त रहता है. राजधानी पटना के चप्पे-चप्पे पर निगरानी रहती है. इस दिन लोग बाहर नहीं निकलते या बाहर जाने से कतराते हैं. हालांकि शाम को सभी लोग एक दूसरे के घर होली की अबीर रस्म करने जाते हैं.


यह भी पढ़ें- 'वीडियो बंद करिए न...', खगड़िया में महिला हेल्थ ऑफिसर से फेस मसाज करा रहे थे डॉ. साहब, विभाग ने ले लिया एक्शन