Malpua Recipe: होली का त्योहार बस आने ही वाला है. चारो तरफ सजी दुकानों ने बाजार की रौनक बढ़ा दी है. खाने पीने के सामानों से लेकर रंग, अबीर की लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. होली में पकवान बनाने को लेकर हर राज्य का अपना ही जायका है. पर हम बात कर रहे हैं बिहार की जहां होली का त्योहार मालपुओं के बिना अधूरा है. ऐसे में हम आपको इस खबर में बताएंगे कि मालपुआ कैसे तैयार किया जाता है. 


मालपुआ के लिए आवश्यक सामग्री -


1. मैदा


2. दूध


3. कसा नारियल


4. पका केला


5. महीन वाला सौंफ


6. बारिक कटे हुए सूखे मेवे


7. घी (तलने के लिए)


8. चीनी (चाशनी के लिए)


9. इलायची या केसर (फ्लेवर के लिए)


10. संतरा


 






Bihar Politics: नीतीश कुमार और स्पीकर विजय सिन्हा के बीच तीखी बहस पर बड़ा बयान, जानें तेजस्वी यादव ने क्या कहा


मालपुआ बानने का तारीका


1. मैदे को एक साफ बर्तन में छान कर रख लें.


2. फिर मैदे में दूध, कसा हुआ नारियल, मैश करके पका केला और सौंफ मिला दें.


3. इन सभी को अच्छे से मिला लें, ताकि पुए के बैटर में किसी तरह की गुठलियां ना रहें. 


4. इसके बाद पुए में थोड़ा सा संतरे का रस मिलाएं. ये पूरी तरह वैकल्पिक है. 


5. सारी सामग्रियों को मिलाने के बाद उसे 2 घंटे रेस्ट करने के लिए ठंडी जगह पर रख दें. 


6. इधर, चीनी की चाशनी तैयार कर लें. ध्यान रहे चाशनी बहुत ज्यादा गाढ़ी ना हो. 


7. जब चाशनी तैयार हो जाए तो उसमें दो-तीन चम्मच दूध डाल दें, ताकी चाशनी साफ हो जाए. 


8. जब चाशनी साफ हो जाए तो उसमें फ्लेवर के लिए केसर या छोटी इलायची ऐड कर दें.


9. फिर घी गर्म करें और मध्यम आंच पर थोड़ा-थोड़ा बैटर डालकर पुआ छान लें.


10. फिर उसे टिशू पेपर पर रखें ताकि अतिरिक्त घी पेपर सोख ले.


11. इसके बाद गर्म पुए को चाशनी में डुबाएं और थोड़ी देर तक इंतजार करें.


12. इसके बाद पुए को प्लेट में निकाल लें और सुखे मेवे से उसकी सजावट कर दें. बिहारी स्टाइल मालपुआ तैयार है. 


बता दें कि इस बार होली 18 मार्च को मनाई जाएगी. होलिका दहन के अगले दिन होली मनाई जाती है. इस साल होलिका दहन 17 मार्च को किया जाएगा. ऐसे में एक दिन बाद यानी 18 मार्च को रंगों की होली खेली जाएगी.


यह भी पढ़ें -


Bihar News: 12 से 14 साल वालों को कल से लगेगी कोविड वैक्सीन, बिहार में क्या है तैयारी? जानें कितने लाख बच्चे लिस्ट में हैं


VIDEO: विधानसभा में नहीं आए स्पीकर विजय कुमार सिन्हा, RJD ने किया हंगामा- CM नीतीश कुमार इस्तीफा दें, माफी मांगें