CM Nitish Kumar Holi Wishes: देश भर में होली को लेकर धूम है. इस बीच राजनीतिक गलियारे से बधाई भरे संदेश भी आ रहे हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहारवासियों को होली की शुभकामना दी है. वहीं, शब-ए-बारात को लेकर प्रदेश एवं देशवासियों विशेषकर मुस्लिम भाई-बहनों को बधाई दी है. बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने भी होली की बधाई दी है.  


नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लिखा- "प्रदेश एवं देशवासियों को रंगों के त्योहार होली की बधाई एवं शुभकामनाएं. होली सामाजिक समरसता का प्रतीक है. यह पवित्र त्योहार राज्यवासियों की जिंदगी में खुशियों का नया रंग लेकर आएगा. होली का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. इस पर्व की विशेषता यह है कि बिना किसी भेदभाव के लोग एक दूसरे के प्रति प्रेम-सद्भाव का व्यवहार रखते हैं. लोग आपस में मिलकर खुशियां बांटते हैं. होली का त्योहार पारस्परिक प्रेम, आपसी भाईचारे एवं सामाजिक सद्भाव के साथ मनाएं."


मुख्यमंत्री ने शब-ए-बारात को लेकर ट्वीट किया- "शब-ए-बारात के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों विशेषकर मुस्लिम भाई-बहनों को बधाई एवं शुभकामनाएं. यह त्योहार पवित्र है, लोग पूरी रात जागकर खुदा की इबादत करते हैं और अपने पूर्वजों को याद करते हैं. शब-ए-बारात की रात मांगी गई दुआएं खुदा कबूल करते हैं. हम सब दुआ करें कि हम सबके बीच प्रेम, सद्भाव बढ़े और हमारे सम्मिलित प्रयास से बिहार निरंतर प्रगति की ऊंचाई पर बढ़ता रहे."


यह भी पढ़ें- Holi 2022: लालू यादव के परिवार की ओर से आ गया होली का संदेश, पढ़ें कैसे RJD ने शायराना अंदाज में बिहार सरकार को घेरा


तेजस्वी यादव ने दी शुभाकामनाएं


रंग हो प्रेम का
रंग हो न्याय का
रंग हो आज़ादी का
रंग हो अधिकार का
रंग हो नौकरी रोजगार का
रंग हो समता और सद्भाव का
रंग यही हो नए भारत, नए विकसित बिहार का
आप सबों का जीवन उल्लास, उत्साह, विजय, एकता, मानवता और खुशहाली के रंगों से सदा महकता रहे। होली मुबारक


यह भी पढ़ें- Holi 2022: इस बार भी पटना में राबड़ी आवास पर नहीं मनेगी होली, RJD सुप्रीमो लालू यादव कभी करते थे 'कुर्ता फाड़' डांस