पटना: बिहार में होलिका दहन (Holika Dahan) के शुभ मुहूर्त (Holika Dahan Shubh Muhurat) और तारीख को लेकर कन्फ्यूजन बना रहा. हालांकि पंडितों और पंचांगों के अनुसार कुछ शहरों में मंगलवार की अल सुबह होलिका दहन हुआ तो कहीं आज शाम में भी होगा. बिहार के औरंगाबाद, नवादा, गया समेत कई जिलों के लोगों ने होलिका दहन किया. दरभंगा, बांका समेत कई जिलों में आज होलिका दहन किया जाएगा. आज शाम में होलिका दहन का शुभ मुहूर्त बताया जा रहा है.


बिहार के कैमूर जिले में काशी परिक्षेत्र के नियमानुसार मंगलवार की अल सुबह होलिका दहन किया गया. सभी जगहों पर पुलिस की टीम तैनात रही. लोगों ने शांतिपूर्वक होलिका दहन कर होली के गीतों को गाकर आनंद उठाया. गया जिले में भी मंगलवार की अल सुबह होलिका दहन हुआ. इसके अलावा नवादा जिले में होलिका दहन हुआ. 



नवादा के कई चौक-चौराहों पर जलाई गई होलिका


जिला मुख्यालय नवादा में विभिन्न स्थानों पर होलिका दहन की व्यवस्था की गई थी. लोगों ने कई चौक-चौराहों पर पहले से ही काफी मात्रा में लकड़ी और बाकी चीजों को जमा किया था. साथ ही घर-घर घूमकर लकड़ी और गोईठा भी मांगा था. एक साथ कई स्थानों पर नवादा में मंगलवार की देर रात मुहूर्त को देखते हुए होलिका जलाई गई. नालंदा में भी मंगलवार की सुबह होलिका दहन किया गया. विधि व्यवस्था शांतिपूर्वक रहे इसको लेकर पुलिस अलर्ट थी.



औरंगाबाद में भी अल सुबह हुआ होलिका दहन


बिहार के औरंगाबाद में भी मंगलवार की अल सुबह हर्षोल्लास के साथ होलिका दहन किया गया. लोग अपने-अपने घरों से निकलकर होलिका दहन स्थल पहुंचे और दहन से पूर्व होली का गीत गाया. होलिका दहन कर उसकी परिक्रमा की और एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी. जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक होलिका दहन की धूम रही. होलिका दहन के दौरान विधि व्यवस्था कही भंग न हो इसको लेकर पुलिस प्रशासन की गस्ती होती दिखी.



आज का शुभ मुहूर्त क्या है?


होलिका दहन आज भी कई जिलों में किया जाएगा. सात मार्च की शाम 5.48 से लेकर 7.22 बजे के बीच शुभ मुहूर्त है. इस बार सात मार्च को सवा छह बजे से 7.24 बजे के बीच गोधूलि बेला में होलिका दहन का सबसे बढ़िया मुहूर्त है. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election: इरादों के मजबूत नीतीश 'दिल्ली के रास्ते' में क्यों पड़े कमजोर? 2024 में रोड़ा बना SPCRU फॉर्मूला!