Bihar News: गृह मंत्री अमित शाह का सासाराम का कार्यक्रम रद्द हो गया है.स्थानीय घटना के चलते प्रशासन ने धारा 11 लगा रखा है.जिसके चलते स्थानीय प्रशासन ने मंजूरी नहीं दी है. अमित शाह अब केवल नवादा के कार्यक्रम में शामिल होंगे.


केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह को सम्राट अशोक की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के लिए रोहतास स्थित सासाराम जाना था. वहीं रविवार को दोपहर 2बजे  नवादा स्थित हिसुआ में उनकी रैली थी. इसके अलावा  पटना स्थित दिघा में SSB के विभिन्न उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में उन्हें शामिल होना है. माना जा रहा है कि गृह मंत्री शनिवार देर रात पटना पहुंचेंगे. यहां से वह नवादा के लिए रवाना होंगे.


Nalanda Violence: बिहारशरीफ में धारा 144 लागू, इंटरनेट बंद, जानें- हिंसा के बाद अब कैसे हैं हालात


बिहार पुलिस ने दी ये जानकारी
इस बीच बिहार पुलिस ने जानकारी दी कि नालंदा के बिहारशरीफ एवं रोहतास के सासाराम में स्थिति पूर्णतः सामान्य एवं नियंत्रण में है. नालंदा एवं रोहतास में दो-दो प्राथमिकी दर्ज कर असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुए क्रमशः 27 एवं 18 लोगों की  गिरफ़्तारी की गयी है. एक ट्वीट में बिहार पुलिस ने कहा- बिहारशरीफ एवं सासाराम में रामनवमी का जुलूस सम्पन्न हो चुका है.

पुलिस ने बताया कि दोनों जगह घटना स्थल पर पर्याप्त संख्या में बल तथा दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति जारी है. वरीय पदाधिकारी घटना स्थल पर कैम्प कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जा रही है.



DIG ने गोली लगने की खबरों का किया खंडन
पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया कि आम जनता से अनुरोध है कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। शांति व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें.


उधर सासाराम के शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी नवीनचंद्र झा ने कहा कि  स्थिति नियंत्रण में है. यहां तनाव उत्पन्न हुआ था. अभी सारे अधिकारी मौजूद हैं. DIG ने पुलिस को गोली लगने की खबर का खंडन किया. उन्होंने कहा- ऐसा कुछ नहीं है , किसी को गोली नहीं लगी है.