Crime News: मोतिहारी में प्रेमी-प्रेमिका की बेरहमी से हत्या, मारने के बाद लड़की के घर वालों ने चिता पर शव रखकर जला दिया
Motihari News: मामला सुगौली थाना क्षेत्र का है. मृतक और मृतका की पहचान मुस्कान कुमार और विनिता कुमारी के रूप में हुई है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
![Crime News: मोतिहारी में प्रेमी-प्रेमिका की बेरहमी से हत्या, मारने के बाद लड़की के घर वालों ने चिता पर शव रखकर जला दिया Honor killing in Bihar lover girlfriend brutally murdered in Motihari ann Crime News: मोतिहारी में प्रेमी-प्रेमिका की बेरहमी से हत्या, मारने के बाद लड़की के घर वालों ने चिता पर शव रखकर जला दिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/10/182b894c69b06270163b930d461bee861683719467063624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में एक प्रेमी जोड़ी की हत्या कर दी गई. घटना सुगौली थाना क्षेत्र के माली डुमरी गांव की है. प्रेमी-जोड़े का अधजला शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. प्रेम-प्रसंग में ऑनर किलिंग की आशंका जताई जा रही है. लड़की के परिजन प्रेमी जोड़े की हत्या करने के बाद शव को आनन फानन में चिता पर रखकर मंगलवार (9 मई) की रात जला रहे थे तभी जानकारी मिलने के बाद सुगौली थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने चिता से दोनों के शव को बरामद किया. दोनों शव लगभग 75 प्रतिशत जल चुके थे.
'लड़का से कोई संबंध नहीं है'
मृतकों की पहचान मुस्कान कुमार और विनिता कुमारी के रूप में की गई है. ये दोनों माली डुमरी गांव के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं. दोनों के शव को सिकरहना नदी के किनारे जलाया जा रहा था. मुस्कान की चाची शकुंतला देवी ने बताया कि गांव के ब्रह्मस्थान के पास नाच हो रहा था. मुस्कान भी नाच देखने के लिए गया था. मुस्कान और लड़की के बीच क्या संबंध था ये उसे नहीं पता. लड़की बोल रही थी कि उसका लड़के से कोई संबंध नहीं है, फिर भी पहले लड़की को मारा गया. इसके बाद मुस्कान की गला रेतकर हत्या कर दी गई. लड़के के परिजनों ने लड़की वालों पर हत्या का आरोप लगाया है.
अनुसंधान के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा- पुलिस
आगे शकुंतला देवी ने बताया कि घटना की जानकारी मंगलवार की रात में ही हुई कि मुस्कान की गला रेतकर हत्या कर दी गई है और उसके शव को जलाया जा रहा है. परिजनों के साथ लड़की के घर पहुंचे तो लड़की के घरवालों ने खदेड़ दिया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने जलती चिता से शव को निकाला.
पूछताछ के लिए पुलिस ने लड़की की मां को बुलाया
इस मामले में मोतिहारी सदर के डीएसपी आईपीएस राज ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऑनर किलिंग का यह मामला लग रहा है. घटना को लेकर अनुसंधान चल रहा है. जल्द ही स्पष्ट हो जाएगा. लड़की की मां को पूछताछ के लिए थाने पर बुलाया गया है. लड़की के बाकी परिजन घर छोड़कर फरार हैं. घटना की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: विपक्षी एकता के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज झारखंड दौरा, CM हेमंत सोरेन से मिलेंगे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)