वैशाली: बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में जनप्रतिनिधि लागतार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. लेकिन चुनावी दौरों पर निकलने वाले माननीयों को लोगों की नाराजगी का सामना करना रहा है. वर्चुअल रैली तक सब ठीक-ठाक दिख रहा है, लेकिन एक्चुअल दौरों पर निकलने वाले विधायक और मंत्रियों की जनता के सवालों को सुनकर बोलती बंद हो जा रही है.


बीजेपी विधायक का लोगों ने किया घेराव


ताजा मामला वैशाली का है, जहां में BJP विधायक पहुंचे तो थे पीएचसी का उद्घाटन करने, लेकिन लोगों के हंगामे के बाद पैदल भागते दिखे. दरअसल, बीते सोमवार 14 सितम्बर को बीजेपी विधायक अवधेश सिंह अपने समर्थकों के साथ जिले के दयालपुर में एक पीएचसी का उद्घाटन करने पहुंचे थे. लेकिन पीएचसी तक पहुंचने के लिए जर्जर सड़क और क्षेत्र की समस्याओं से परेशान स्थानीय लोगों ने विधायक जी को घेर लिया.


विधायक जी के वादों पर जनता को नहीं है विश्वास


इस दौरान विधायक जी ने जनता को समझाने की बहुत कोशिश की, वादे भी किए कि इस बार PHC की मरम्मत करवाई है, अगली बार सड़क भी बनवा देंगे. लेकिन चुनावी मौसम में विधायक जी की बात कोई सुनने को तैयार नहीं था. लोगो ने विधायक जी के सामने ही पार्टी के मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए. यह देख विधायक जी पैदल गाड़ी तक आए और गाड़ी में बैठकर वापस चले गए.


जनता ने पिछले पांच साल का मांग हिसाब


दूसरी घटना जिले के महनार की है, जहां मंगलवार को JDU विधायक उमेश कुशवाहा अपने समर्थकों के साथ महनार के चकेशो गांव पहुंचे थे. इस दौरान विधायक जी अगले 5 साल के लिए कोई चुनावी वायदा या दावा करते , इससे पहले ही भीड़ में किसी ने पिछले 5 साल का हिसाब मांग लिया. विधायक जी के समर्थकों ने मामले को संभालने की कोशिश की. लेकिन बात संभलने के बजाए और बिगड़ गई और चुनावी सभा में ही हाथापाई शुरू हो गई. जिसके बाद विधायक के बॉडीगॉर्ड ने किसी तरह बीच-बचाव किया और विधायक जी को सुरक्षित वापस भेजा.