कटिहार: यमुना एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार को हुए सड़क हादसे में बिहार के 3 माजदूरों समेत 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं 8 मजदूर घायल हो गए. मिली जानकारी अनुसार कटिहार के बरारी प्रखंड के 65 मजदूर कंपनी की ओर से भेजे गए बसों से दिल्ली जा रहे थे. इस दौरान मथुरा के पास यमुना एक्सप्रेस-वे पर अनियंत्रित टेंकर ने मजदूरों से भरी बस में टक्कर मार दी. इस हादसे में कटिहार के बरारी प्रखंड के तीन मजदूर और प्रयागराज के 1 मजदूर की मौत हो गयी, जबकि 8 मजदूर घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए मथुरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


इधर, घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. बता दें कि सभी मृतक बेहद गरीब परिवार से थे और अपने घर का एकलौता कमाने वाले शख्स थे. ऐसे में ग्रामीणों ने सरकार से मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की है. बता दें कि मृतकों का शव पोस्टमाटम के बाद घर भेजा जाएगा, जहां परिजन उनका अंतिम संस्कार करेंगे.


मालूम हो कि लॉकडाउन की वजह से कई प्रवासी मजदूर नौकरी छूट जाने के बाद अपने गांव लौट आए थे. बिहार सरकार ने वादा किया था कि उन्हें अब उनके गांव-शहर में ही नौकरी उपलब्ध कराई जाएगी. लेकिन नौकरी नहीं मिलने की वजह से सभी मजदूर वापस काम की तलाश में दिल्ली जा रहे हैं.