पुर्णिया: सदर अस्पताल पुर्णिया के लगभग तीन सौ  डॉक्टर,अस्पतालकर्मी  अपने 6 महीने के लंबित वेतन की मांग को लेकर सिविल सर्जन के कार्यालय पहुंचे इन्हे पिछले 6 महीने से वेतन नहीं मिला है. इन कर्मियों ने सिविल सर्जन के समक्ष मांग पत्र सौंपते हुए अपने लंबित सैलेरी की मांग की.



डॉक्टरों ने लगाया आरोप कहा कहीं वेतन मेडिकल कॉलेज के निर्माण में तो नहीं लगा दिया गया



अपने बकाए वेतन की मांग करने पहुंचे इन स्वास्थकर्मियों ने आशंका जताते हुए कहा है कि उन्हें लगता है पुर्णिया मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए इनके वेतन को ही इस्तेमाल किया जा रहा है. पिछले 6 महीने से सैलेरी नहीं मिलने से परेशान इन डॉक्टरों ने कहा कि अब तो हमें इस बात की आशंका होने लगी है कि हमारे वेतन को कहीं मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य में तो नहीं लगा दिया जा रहा है.विरोध जता रहे डॉक्टर व स्वास्थकर्मियों ने बताया कि सदर अस्पताल में काम कर रहे तकरीबन तीन सौ कर्मियों का वेतन बीते 6 माह से लंबित है. लगभग 10 करोड़ रुपए की राशि अबतक लंबित है
कोरोना काल का भी नहीं मिला भुगतान



डॉक्टर व कर्मियों ने बताया कि सरकार द्वारा कोरोना काल मे कोरोना योद्धा के तौर पर काम करने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को भुगतान करना था, लेकिम कोरोना काल मे भी कोई राशि नहीं दी गयी है.विरोध कर रहे डॉक्टर की माने तो सिविल सर्जन भी इस प्रयास में लगे हैं मगर पैसे सरकार की तरफ से ही नही आ रहा है. इन कर्मियों का मानना है कि स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार ही वेतन को लंबित कर रही है.