छपरा: सारण जिले के सदर अस्पताल से नवजात बच्चे की चोरी की घटना की घटना के बाद से हड़कंप मच गया है. घटना के बारे में मिल रही जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल के SNCU परिसर से बच्चे की चोरी का मामला सामने आ रहा है. घटना की जानकारी मिलते हीं मौके पहुँची पुलिस टीम.
बच्चे के चोरी की घटना के बाद परिजनों में काफी आक्रोश का माहौल हैं. सदर अस्पताल से बच्चा के चोरी की घटना ने अस्पताल प्रशासन पर सवाल खड़ा कर दिया है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही हैं.बताया जा रहा है कि दो दिन पहले खैरा थाना क्षेत्र के धूप नगर निवासी सुशील साह का पुत्र जन्म के साथ हीं बीमार था बच्चे को सदर अस्पताल के SNCU वार्ड में बच्चे की बेहतर इलाज के लिए रखा गया था.
इसी बीच जानकारी मिली कि बच्चा गायब हो गया हैं जिसके बाद परिजन आग बबूला हो गए अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया. घटना के बाद पुलिस जाँच में जुट गई है. पुलिस अस्पताल की सीसीटीवी खंगाल रही है.बताते चलें कि सदर अस्पताल के SNCU वार्ड में निगरानी के लिए लगे अधिकांश कैमरे खराब है.
इस घटना के संबंध में सारण के एसपी संतोष कुमार ने कहा कि लगभग 1:30 बजे के आस पास बच्चे के गायब होने की सूचना मिल रही है. पुलिस टीम छान बीन में जुटी है कि इस बीच कितने लोग अस्पताल में आए-गए. लेकिन पूरी तरह से जानकारी नही मिल पाई है. हमें पूर्ण विश्वास हैं कि जल्दी ही बच्चे का पता लगा लिया जाएगा.