Petrol Diesel Rates in Bihar: बिहार समेत पूरे देश में पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम ने आम आदमी के जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. लगातार बढ़ते दाम के कारण आम लोगों पर महंगाई की मार पड़ रही है. पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम को लेकर विपक्षी पार्टियां लगातार विरोध प्रदर्शन भी कर रही है पर इसके बाद भी सरकार अभी इसके दाम कम करने के मूड में नजर नहीं आ रही है. पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम का प्रमुख कारण अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम में बढ़ोतरी है. अभी कच्चा तेल की कीमत 84 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर है. जिसका असर भारतीय बाजार में दिख रहा है.
लोगों पर पड़ रही है महंगाई की मार
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम का असर आम आदमी के आमदनी पर सीधा पड़ रहा है. इनके दाम में लगातार वृद्धि होने के कारण महंगाई भी बहुत तेजी से हावी होते जा रही है. ईंधन के दाम बढ़ने से एक स्थान से दूसरे स्थान पर सामान ले जाने वाली गाड़ियों ने अपने चार्ज बढ़ा दिया है. जिसके कारण लोगों को जरूरत की सामान महंगे दामों में लेना पड़ रहा है. इनके दाम बढ़ने से खाने-पीने की चीजों के दामों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है. सब्जी और फलों के दाम भी इजाफा दर्ज किया जा रहा है.
एक हफ्ते में 1.5 रुपये से भी ज्यादा बढ़े दाम
पेट्रोल और डीजल के दाम इस समय आसमान छू रहे हैं. बिहार में पेट्रोल के दाम में एक हफ्ते में 1.81 रुपये की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई. बिहार में 19 अक्टूबर को पेट्रोल के दाम 111.07 रुपये प्रति लीटर थी जो आज 26 अक्टूबर को बढ़कर 112.88 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई है.
वहीं बिहार में डीजल के दाम में भी तेजी देखने को मिली. बिहार में डीजल के दाम में पिछले एक हफ्ते में 1.6 रुपेय तक बढ़े हैं. बिहार में 19 अक्टूबर को डीजल के दाम 102.84 रुपये प्रति लीटर थी जो आज 26 अक्टूबर को बढ़कर 104.44 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई है.
हर सुबह पेट्रोल-डीजल के दाम को किया जाता है अपडेट
आपको बता दें कि देश में जून 2017 के बाद से प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपडेट की जाती है. यह कीमत विदेशी मुद्रा दरों और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों के आधार पर तय की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां डेली कीमतों की समीक्षा करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) तेल कंपनियां हर सुबह कीमतों को अपडेट करती हैं.
यह भी पढ़ें:
यूपी का किसान हरियाणा में क्यों बेचता है अपना धान? एबीपी न्यूज़ के पड़ताल में सामने आई बड़ी वजह