Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र के सहबाजपुर रेलवे फाटक के पास बुधवार को एक यूपी नंबर की लग्जरी गाड़ी को पुलिस ने जब्त किया है जो की दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. बताया जा रहा है कि यूपी नंबर की गाड़ी पुलिस की देख कर भाग रही थी. इस दौरान एक बिजली के खंभे से टकरा गई और क्षतिग्रस्त हो गई. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और गाड़ी को जब्त कर लिया. गाड़ी की चेकिंग के दौरान पुलिस के होश उड़ गए. गाड़ी में बीजेपी का झंडा लगा हुआ है. वहीं, दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी से शराब की बड़ी खेप की बारामदगी हुई.


चालक मौके से हो गया फरार


पुलिस के पहुंचने से पहले घटनास्थल से चालक भागने में कामयाब हो गया. पुलिस शराब और वाहन को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. पुलिस गाड़ी को थाने लेकर चली गई. पूरा यह मामला कांटी थाना क्षेत्र के साहबाजपुर गांव के पास का बताया जा रहा है. वहीं, इस दौरान ग्रामीणों की काफी भीड़ जुट गई थी.


मामले में डीएसपी ने दी जानकारी


इस पूरे मामले में डीएसपी वेस्ट अभिषेक आनंद ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक लग्जरी गाड़ी से शराब की तस्करी की जा रही है. इस सूचना के बाद कार्रवाई के दौरान एक लग्जरी वाहन जब्त किया गया है जिसमें भारी मात्रा में शराब की खेप थी. पुलिस वाहन को जब्त कर मामले की जांच कर रही है. वाहन मालिक की जानकारी जुटाई जा रही है. इस दौरान में जब्त वाहन में बीजेपी का झंडा लगा हुआ है. इस बिंदु पर भी जांच की जा रही है. यूपी नंबर की भी जानकारी जुटाई जा रही है. मामले में हर बिंदु पर तहकीकात की जा रही है.


ये भी पढ़ें: Tirupati Laddu Controversy: मुजफ्फरपुर कोर्ट में पहुंचा तिरुपति प्रसाद मामला, परिवाद दायर, सुनवाई की तिथि तय