Bihar Politics: मुख्यमंत्री पद को लेकर जीतन राम मांझी का छलका दर्द, कुर्सी से हटाने के पीछे CM नीतीश की मंशा को किया उजागर
Jitan Ram Manjhi Statement: 'हम' संरक्षक जीतन राम मांझी और संतोष कुमार सुमन नवादा पहुंचे हुए थे. इस दौरान उन्होंने महागठबंधन सरकार जमकर हमला बोला.
नवादा: जिले के गांधी इंटर विद्यालय के मैदान में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्युलर ने गरीब जनसभा का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में 'हम' प्रमुख संतोष कुमार सुमन (Santosh Kumar Suman) और पार्टी के संयोजक जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) पहुंचे हुए थे. कार्यक्रम में जीतन राम मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) मुझे मुख्यमंत्री बनाकर रबर स्टैंप की तरह काम करवाना चाहते थे और मनमानी तरीके से सरकार को चलाना चाहते थे, लेकिन जब गरीबों के उत्थान के लिए कई योजनाएं बनाए, जिसे नीतीश कुमार ने निरस्त कर दिया. इतना ही नहीं जब भूमिहीनों को पांच डिसमिल जमीन देने की योजना बनाएं तो उसे भी नीतीश कुमार ने रद्द कर दिया. उन्होंने कहा कि जब गरीबों को हक दिलाने की बात करने लगे तो नाजायज तरीके से नीतीश कुमार ने मुझे मुख्यमंत्री से हटा दिया.
शराबबंदी पर फिर बोले जीतन राम मांझी
जीतन राम मांझी ने कहा कि जब गरीब थकान मिटाने के लिए दवा के रूप में थोड़ा शराब पीते हैं, उन्हें जेल में डाल दिया जाता है, लेकिन जब बड़े लोग और अफसर रात्रि 10 बजे के बाद शराब पीते हैं तो उन्हें कोई नहीं पकड़ता है. उन्होंने कहा कि शराबबंदी के कारण लोग चोरी-छिपे महुआ शराब बना रहे हैं, जिसके पीने से गरीब लोग मर रहे हैं. शराबबंदी के नाम पर ताड़ी बेचने वाले और पीने वाले को जेल में डाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी को अपने दल में मिलाना चाहते थे, लेकिन हमने ऐसा करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद मुझे महागठबंधन से हटा दिया गया.
'नीतीश कुमार को गद्दी से उखाड़ फेंकने का काम करें'
आगे 'हम' प्रमुख ने कहा कि महागठबंधन से हटने के बाद हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन के नेतृत्व में लगातार बिहार के जिलों में जनसभा किया जा रहा है, जहां जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि नवादा की भीड़ को देखकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार परेशान हो जाएंगे. उन्होंने नवादा की जनता से अपील की कि नवादा की सीट एनडीए के खाते में दें और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गद्दी से उखाड़ फेंकने का काम करें.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: 'CM नीतीश को कोई और...', महागठबंधन में 'सुपर बॉस' को लेकर संतोष सुमन ने दिया बड़ा बयान